April 29, 2024 : 9:51 AM
Breaking News
MP UP ,CG Other अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम टेक एंड ऑटो ताज़ा खबर बिज़नेस ब्लॉग मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

Damoh: इलाज कराने आ रहा था वृद्ध, रास्ते में हो गई मौत, शव लेकर जिला अस्पताल पहुंचा बस चालक

 एक वृद्ध दमोह जिला अस्पताल में इलाज कराने के लिए आ रहा था लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

बस से इलाज कराने आ रहा था वृद्ध, रास्ते में हो गई मौत
दमोह के हटा थाना क्षेत्र से एक बुजुर्ग शुक्रवार सुबह अपने परिजनों के साथ इलाज कराने के लिए यात्री बस में सवार होकर दमोह आ रहा था, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। परिजनों ने तत्काल बस कंडक्टर और चालक को सूचित किया।  बस चालक दमोह पहुंचा और सवारियों को उतारने के बाद शव को बस के साथ ही जिला अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद वृद्ध को मृत घोषित कर दिया। वृद्ध के शव को जिला अस्पताल के शव गृह में रखवाया गया है। मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार हटा थाना के रोना गांव निवासी खरगा पिता कमोदा चौधरी (70 वर्ष) अपने भाई के साथ इलाज कराने के लिए बस में सवार होकर दमोह आ रहा था। रास्ते में बनगांव  और मुड़िया पालर गांव के बीच में वृद्ध की मौत हो गई।  वृद्ध के पास बैठे भाई ने जब देखा तो उसकी सांसें थम चुकी थी।  भाई ने तत्काल ही चालक और कंडक्टर को जानकारी दी, तो उन्होंने भी बिना देरी किए बस को सीधे दमोह लेकर आए, जहां परिक्षण  के बाद डॉक्टरों ने भी वृद्ध को मृत घोषित कर दिया।  मृतक के भाई ने बताया कि वह कल ही अपने भाई का इलाज करा कर दमोह से वापस गांव गया था। जहां स्वास्थ्य खराब होने के चलते आज वह फिर से इलाज कराने के लिए दमोह लेकर आ रहा था, लेकिन रास्ते में ही भाई ने दम तोड़ दिया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Related posts

तीन सीटों के लिए वोटिंग पूरी, आखिरी वोट डालने पीपीई किट पहनकर विधानसभा पहुंचे कांग्रेस के कोरोना पॉजिटिव विधायक कुणाल चौधरी

News Blast

पाकिस्तान की एयरलाइंस पर 188 देशों में लग सकता है बैन, ब्रिटेन और यूरोपियन यूनियन PIA पर लगा चुके हैं प्रतिबंध

News Blast

दिल्ली में तीसरे दिन भी 2 हजार से ज्यादा पॉजिटिव, कल से आनंद विहार स्टेशन पर रेलवे कोच में इलाज शुरू होगा; देश में अब 3.24 लाख केस

News Blast

टिप्पणी दें