May 3, 2024 : 3:01 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

दिल्ली में तीसरे दिन भी 2 हजार से ज्यादा पॉजिटिव, कल से आनंद विहार स्टेशन पर रेलवे कोच में इलाज शुरू होगा; देश में अब 3.24 लाख केस

  • देश में कोरोना संक्रमण से अब तक 9254 मौतें, महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 3830 लोगों की जान गई
  • लॉकडाउन से भारत में कोरोना का पीक नवंबर में शिफ्ट हुआ, तब आईसीयू बेड-वेंटिलेटर की कमी की आशंका
  • लद्दाख में पिछले 24 घंटे में 198 मरीज बढ़े, यह केंद्र शासित प्रदेश के कुल 437 संक्रमितों का 45%

दैनिक भास्कर

Jun 14, 2020, 11:44 PM IST

नई दिल्ली. देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 लाख 24 हजार 559 हो गई है। रविवार को दिल्ली में रिकॉर्ड 2224 नए मामले सामने आए। यह संख्या लगातार तीसरे दिन 2 हजार से ज्यादा है। राजधानी में कोरोना के मामले 41 हजार के पार हो गए हैं, इनमें से 24 हजार 32 एक्टिव केस हैं। ये आंकड़े covid19india.org के मुताबिक हैं। उधर, रेलवे ने संक्रमितों के इलाज के लिए 204 आइसोलेशन कोच राज्यों में तैनात करने शुरू कर दिए हैं। फिलहाल उत्तरप्रदेश में 70, दिल्ली में 54, तेलंगाना में 60 और आंध्रप्रदेश में 20 कोच में इलाज शुरू होगा।

दिल्ली को मिले 54 आइसोलेशन कोच आनंद विहार स्टेशन और सकूरबस्ती मेंटेनेंस डिपो में तैनात होंगे। सोमवार से आनंद विहार से चलने वालीं सभी 5 ट्रेनें पुरानी दिल्ली स्टेशन से चलेंगी।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ राजधानी में कोरोना के हालात पर करीब डेढ़ घंटे चर्चा की। इसके बाद शाह ने बेड की कमी को देखते हुए दिल्ली को ट्रेनों के 500 आइसोलेशन कोच मुहैया कराने की बात कही थी। इससे 8000 बेड उपलब्ध होंगे। साथ ही दिल्ली में 2 दिन में कोरोना टेस्ट दोगुना और 6 दिन में तीन गुना किए जाएंगे। सरकार ने 18 जून से दिल्ली में टोटल लॉकडाउन लागू होने की रिपोर्ट्स का खंडन किया है। 

नवंबर में कोरोना के पीक पर होने की आशंका

आईसीएमआर के ऑपरेशंस रिसर्च ग्रुप के अध्ययन के मुताबिक, लॉकडाउन के कारण देश में कोरोना का पीक टाइम 34 से 76 दिन शिफ्ट हुआ। अब पीक नवंबर के मध्य में आने और तब आईसीयू बेड-वेंटिलेटर की कमी होने की आशंका है। स्टडी में कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण 69 से 97% तक संक्रमण के केस कम हुए। इसलिए अब हमारे पास पीक से पहले हेल्थकेयर सिस्टम को मजबूत करने का वक्त है।

अपडेट्स

  • तेलंगाना सरकार के मुताबिक, रविवार को 23 पत्रकारों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। प्रदेश में कुल 60 मीडियाकर्मी महामारी के चपेट में आ चुके हैं। इनमें से एक की जान गई। 
  • लद्दाख में एक दिन में 198 कोरोना मरीज मिले। यह अब तक सबसे बड़ा आंकड़ा है और कुल संक्रमितों का 45% है। अब तक इस केंद्र शासित प्रदेश में 437 मामले सामने आ चुके हैं।
  • एयर अरबिया फ्लाइट रविवार को शारजाह से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर पहुंची। इसमें 216 नागरिक यूएई से भारत लौट आए।

5 दिन, जब सबसे ज्यादा मामले आए

तारीख

केस
13 जून 12031
12 जून 11314
11 जून 11128
10 जून 11156
7 जून 10882

देश में 1 लाख 62 हजार से ज्यादा मरीज ठीक हुए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने रविवार को कोरोना संक्रमण के आंकड़े जारी किए। इनमें बताया गया कि पिछले 24 घंटे में 11 हजार 929 मामले सामने आए और 311 लोगों की मौत हुई। अब देश में मरीजों की संख्या 3 लाख 20 हजार 922 हो गई। इनमें से 1 लाख 49 हजार 348 एक्टिव केस हैं, 1 लाख 62 हजार 379 लोग ठीक हो गए। अब तक 9195 की मौत हुई।

5 राज्यों का हाल

मध्यप्रदेश: इंदौर में रविवार को एक बुजुर्ग कोरोना मरीज की मौत हुई। इनकी उम्र 101 साल थी। इन्हें सांस लेने में परेशानी की वजह से गुरुवार को श्री अरबिंदो इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती किया गया था। इसके साथ इंदौर जिले में अब तक 170 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
उत्तरप्रदेश: फर्रुखाबाद जिले में रविवार को 10 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। कानपुर के घाटमपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम तरगांव में एक महिला और उसकी बेटी कोरोना संक्रमित मिली। हरदोई में 5, इटावा में 11 और आगरा में 11 मरीज मिले। उधर, बदायूं से पूर्व सांसद और समाजवादी पार्टी के नेता धर्मेंद्र यादव कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए।

यह तस्वीर लखनऊ की है। यहां ज्यादातर सरकारी ऑफिस के बाहर एक व्यक्ति को तैनात किया गया है, जो कर्मचारियों के हाथ सैनिटाइज कराता है।

महाराष्ट्र: बीते 24 घंटे में 3427 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और 113 मौतें हुईं। मुंबई में 1380, ठाणे में 863 और पुणे में 441 मरीज मिले। प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 लाख 4 हजार 568 हो गई, इनमें 51 हजार से ज्यादा एक्टिव केस हैं। सबसे ज्यादा 20% मरीज 31 से 40 साल के हैं। कोरोना से कुल 3830 ने जान गंवाई।

राजस्थान: यहां रविवार को 131 नए पॉजिटिव केस सामने आए। धौलपुर में 40, भरतपुर में 34, जयपुर में 15, अलवर में 12, बीकानेर में 9, नागौर में 5, दौसा और सवाई माधोपुर में 3-3, उदयपुर में 2, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और करौली में 1-1 पॉजिटिव मिला। कुल संक्रमितों की संख्या 12 हजार 532 हो गई। कोरोना से अब तक 286 मरीजों ने जान गंवाई।

बिहार: पिछले 24 घंटे में 193 मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई और किसी की जान नहीं गई। मधुबनी में 21, पटना में 15 और बांका में 16 मरीज मिले। प्रदेश में कुल 6289 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं, इनमें से 2568 एक्टिव मरीज हैं। बिहार में इस बीमारी से अब तक 35 लोग जान गंवा चुके हैं।

Related posts

साइबर खुफिया फर्म ने दी चेतावनी- भारत की कई कंपनियां हैकिंग ग्रुपों की हिटलिस्ट में, इन ग्रुपों का चीनी सरकार और सेना से संबंध

News Blast

आठ घंटे में बच्ची को किडनैपर से छुड़ाया, आरोपी गिरफ्तार

News Blast

एनएसजी मानेसर में मनाया गया 36वां स्थापना दिवस, गृह राज्यमंत्री ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

News Blast

टिप्पणी दें