May 19, 2024 : 12:30 PM
Breaking News
बिज़नेस

सोने-चांदी में लौटी चमक:सोना 48,000 के पार निकला, चांदी में 1100 रुपए की तेजी

  • Hindi News
  • Business
  • Gold Silver Price 29 July Update; Sona Chandi Ka Rate Per Gram Kya Hai In India Mumbai Delhi

मुंबई11 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सोने और चांदी की चमक आज यानी गुरुवार को बढ़ी है। इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के मुताबिक सर्राफा बाजार में सोना 48,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के पार निकल गया है। सोना 386 रुपए की तेजी के साथ 48,147 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। वहीं चांदी 1113 रुपए की तेजी के साथ 67,499 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बिक रही है।

MCX पर सोने-चांदी में तेजी
वायदा बाजार की बात करें तो दोपहर 2 बजे MCX पर सोना 326 रुपए की तेजी के साथ 47,903 रुपए प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा है। वहीं चांदी में भी शानदार तेजी देखी जा रही है। चांदी 1121 रुपए की तेजी के साथ 67,511 रुपए प्रति प्रति किलो पर कारोबार कर रही है।

इंटरनेशनल मार्केट में भी सोना मजबूत
इंटरनेशनल मार्केट में इस समय सोना 15.40 डॉलर की तेजी (+0.86%) के साथ 1,815 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गया है। चांदी की कीमत में भी तेजी देखी जा रही है। चांदी 0.431 डॉलर की तेजी (+1.73%) के साथ 25.308 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर कारोबार कर रही है।

डॉलर में गिरावट का मिला फायदा
इंटरबैंक फॉरेन एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपए में आज तेजी देखी जा रही है। दोपहर 1 बजकर 30 मिनट रुपया 12 पैसे की मजबूती के साथ 74.27 के स्तर पर है।

आने वाले दिनों में सोने में जारी रहेगी बढ़त
इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के नेशनल सेक्रेटरी सुरेंद्र मेहता कहते हैं कि, कोरोना की दूसरी लहर के बाद अब बाजार में सोने की डिमांड बढ़ने लगी है। इससे आने वाले दिनों सोने के भाव और बढ़ सकते हैं। इस साल दिवाली तक सोना 51 हजार और साल के आखिर तक 53 हजार तक पहुंच सकता है।

मिस्ड कॉल से जानें भाव
22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वैलरी के खुदरा रेट जानने के लिए 8955664433 पर मिस्ड कॉल दे सकते हैं। कुछ ही देर में SMS के जरिए करंट रेट्स मिल जाएंगे। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co पर देख सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मार्च तिमाही में एचपीसीएल का लाभ 99 प्रतिशत गिरकर 27 करोड़ रुपए रहा, एक साल पहले यह 2,970 करोड़ था

News Blast

अमेरिका में भारत का जीएसपी वाला विशेष दर्जा फिर हो सकता है बहाल, कुछ खास भारतीय उत्पादों पर यूएस में फिर से नहीं लगेगा आयात शुल्क

News Blast

Ayushman Bharat: दो करोड़ परिवार और जुड़ सकते हैं इस योजना में, किस-किस का नंबर आएगा? जानिए

News Blast

टिप्पणी दें