May 18, 2024 : 10:19 PM
Breaking News
MP UP ,CG

ठेकेदार के मुंह में पिस्टल ठूंसकर लूट:गाजियाबाद में पुलिस चौकी के पास दिनदहाड़े वारदात, पता पूछने के बहाने रुके और लाखों की ज्वैलरी लूटकर हुए फरार

गाजियाबाद6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस चौकी के पास अपनी कार में बैठकर भाई के इंतज़ार कर रहा था ठेकेदार। तभी बदमाश आए और पिस्टल सटाकर की लूट। - Dainik Bhaskar

पुलिस चौकी के पास अपनी कार में बैठकर भाई के इंतज़ार कर रहा था ठेकेदार। तभी बदमाश आए और पिस्टल सटाकर की लूट।

गाजियाबाद के निवाड़ी इलाके में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर बुधवार देर शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने एक ठेकेदार को लूट लिया। पता पूछने के बहाने रुके बदमाशों ने ठेकेदार के मुंह में पिस्टल डाल दी और लाखों रुपए की ज्वैलरी लूट कर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।

भाई का इंतजार कर रहा था ठेकेदार
मोदीनगर में बलवंतपुरा निवासी यतीश कुमार ठेकेदार हैं। बुधवार शाम करीब 6 बजे वह निवाड़ी थाने की पुलिस चौकी के नजदीक अपनी कार में बैठकर भाई के आने का इंतजार कर रहे थे। उनके भाई पंकज गाजियाबाद से बस में बैठकर आ रहे थे। इसी दौरान बाइक सवार दो युवक वहां पर पहुंचे और कार सवार यतीश कुमार से मेरठ की दूरी पूछने लगे।

पता पूछने के बहाने अंजाम दी वारदात
इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल निकालकर यतीश कुमार के मुंह में डाल दी। बदमाशों ने ठेकेदार से सोने की दो चेन, एक ब्रेसलेट और दो अंगूठियां उतरवा ली और फरार हो गए। ठेकेदार ने तुरंत चंद कदमों की दूरी पर स्थित पुलिस चौकी पर जाकर पुलिस को खबर दी।

दिनदहाड़े हुई लूट से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। सीओ मौके पर पहुंच गए। फिलहाल बदमाशों की तलाश में पुलिस कॉम्बिंग कर रही है। थाना प्रभारी सतीश कुमार ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर बदमाशों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

CM Yogi to inaugurate two reporting checkpoints online, women complain most in Bhelupur police station | CM योगी दो रिपोर्टिंग चौकियों का ऑनलाइन करेंगे उद्घाटन, भेलूपुर थाने में महिलाओं ने की सबसे ज्यादा शिकायत

Admin

पंडित बिरजू महाराज ने कथक को एक नई पहचान दी थी

News Blast

मुनाफाखोरी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में फर्जीवाड़ा; किसान ने बोई मटर, दलाल ने लिखवाई धान

News Blast

टिप्पणी दें