May 17, 2024 : 1:20 AM
Breaking News
MP UP ,CG

सहारनपुर के यात्रीगण कृपया ध्यान दें:30 और 31 जुलाई को सहारनपुर-अंबाला ट्रैक पर 4 घंटे का रहेगा ब्लॉकेज, 31 को अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर रहेगी रद्द तो 4 ट्रेनें देरी से चलेंगी

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Saharanpur
  • There Will Be 4 Hours Blockage On Saharanpur Ambala Track On 30th And 31st July, Ambala Saharanpur Passenger Will Be Canceled On 31st July And 4 Trains Will Run Late

सहारनपुर6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
कलानौर यार्ड में 30 और 31 जुलाई को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम होगा। जिसके चलते अंबाला डिवीजन के अधिकारियों ने सहारनपुर-अंबाला के बीच 30 व 31 जुलाई को 4 घंटे ब्लॉक लिया है। - Dainik Bhaskar

कलानौर यार्ड में 30 और 31 जुलाई को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम होगा। जिसके चलते अंबाला डिवीजन के अधिकारियों ने सहारनपुर-अंबाला के बीच 30 व 31 जुलाई को 4 घंटे ब्लॉक लिया है।

सहारनपुर के रेल यात्रियों के लिए यह जरूरी खबर है। 30 और 31 जुलाई को सहारनपुर-अंबाला के बीच 4 घंटे का ब्लॉकेज रहेगा। जिसके चलते अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन रद्द रहेगी। जबकि इंदौर-अमृतसर, हरिद्वार-श्रीगंगानगर, हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस और सहारनपुर-नंगलडैम पैसेंजर देरी से पटरी पर दौड़ेंगी। ट्रेनों के रद्द होने और देरी से चलने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।

डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर पर चलेगा काम

दरअसल अंबाला-सहारनपुर के बीच कलानौर यार्ड में 30 और 31 जुलाई को डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का काम होगा। जिसके चलते अंबाला डिवीजन के अधिकारियों ने सहारनपुर-अंबाला के बीच 30 व 31 जुलाई को 4 घंटे ब्लॉक लिया है।

31 जुलाई को यह ट्रेन रहेगी कैंसिल

  • गाड़ी संख्या 04532 अंबाला-सहारनपुर पैसेंजर कैंसिल रहेगी।

30 और 31 जुलाई को ये ट्रेनें देरी से चलेंगी

  • गाड़ी संख्या 09325 इदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 30 जुलाई को दिल्ली से एक घंटे 40 मिनट की देरी से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 04711 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस 31 जुलाई को मुरादाबाद से एक घंटे की देरी से चलेगी।
  • गाड़ी संख्या 02053 हरिद्वार-अमृतसर एक्सप्रेस 31 जुलाई को अंबाला से 35 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।
  • गाड़ी संख्या 04523 सहारनपुर-नंगलडैम पैसेंजर 31 जुलाई को अंबाला से 25 मिनट की देरी से चलाई जाएगी।
खबरें और भी हैं…

Related posts

भोपाल के करोंद में मास्क न लगाने पर लगवाई उठक-बैठक, 1100 लोगों से वसूला एक लाख 17 हजार रुपये जुर्माना

News Blast

शृद्धालुओ में आक्राेश भाई दौज पर लख्खी मेला भी लगना मुश्किल

News Blast

कोयला लोड ट्रक नाले में गिरा, ड्राइवर की मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुआ

News Blast

टिप्पणी दें