May 8, 2024 : 1:15 PM
Breaking News
बिज़नेस

आपके फायदे की बात:मिड-कैप फंड में पैसा लगाकर कमा सकते हैं ज्यादा मुनाफा, बीते 1 साल में इससे मिला 93% तक का रिटर्न

  • Hindi News
  • Business
  • Mutual Funds Returns; Invest In Top Performing Mid Cap, Tips By Stock Market Investors

नई दिल्ली6 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

अगर आप म्यूचुअल फंड्स में पैसा लगाकर बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं तो आप मिड-कैप इक्विटी फंड में निवेश कर सकते हैं। इस फंड कैटेगिरी ने बीते 1 साल में 93% तक का रिटर्न दिया है। पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट्स के अनुसार अगर आप रिस्क ले सकते हैं तो मिड-कैप इक्विटी फंड में निवेश करना आपको अच्छा फायदा दिला सकता है।

सबसे पहले जानें मिड-कैप इक्विटी फंड क्या हैं?
मिड-कैप इक्विटी फंड या मिड-कैप फंड म्यूचुअल फंड हैं जो मुख्य रूप से मिड कैप कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं। सेबी द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार, मार्केट कैपिटलाइजेशन में 101 वीं से 250 वीं सबसे बड़ी कंपनियों के बीच हैं। इन फंडों में जोखिम और रिटर्न का सही मिश्रण होता है क्योंकि ये इन कंपनियों के शेयरों में निवेश करते हैं और बाज़ार में परिवर्तन आने पर अपने निवेश में भी बदलाव करती हैं।

इसमें किसे निवेश करना चाहिए?
मिड-कैप फंड में लार्ज-कैप फंड्स की तुलना में ज्यादा जोखिम रखता है। इसीलिए, एक वो लोग जो अपने निवेश में ज्यादा उठा सकता है, उन्हें ही इस फंड में निवेश करना चाहिए। इसके अलावा इसमें लंबे समय के लिए निवेश सही रहता है। ऐसे में अगर आप लम्बी अवधि यानी 2 से 5 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो इसमें निवेश कर सकते हैं। ऐतिहासिक रूप से मिडकैप ने एक खिलते हुए बाजार में लार्ज-कैप से बेहतर प्रदर्शन किया है, लेकिन बाजार में गिरावट आने पर वे गिर सकते हैं।

इसमें अपने पोर्टफोलियो का कितना हिस्सा निवेश कर सकते हैं?
रूंगटा सिक्‍योरिटीज में CFP और पर्सनल फाइनेंस एक्सपर्ट हर्षवर्धन रूंगटा का कहना है कि इसमें पोर्टफोलियो का 20 से 30% निवेश करना सही रहेगा। यानी अगर आप पर निवेश करने के लिए कुल 100 रुपए हैं तो आप 20 से 30 रुपए तक इसमें निवेश कर सकते हैं। इसमें लॉन्ग टर्म के लिए निवेश करना फायदेमंद रहेगा।

SIP के जरिए निवेश करना रहेगा सही
म्यूचुअल फंड में एक साथ पैसा लगाने की वजाए सिस्टमेंटिक इनवेस्टमेंट प्लान यानी SIP द्वारा निवेश करना चाहिए। SIP के जरिए आप हर महीने एक निश्चित अमाउंट इसमें लगाते हैं। इससे रिस्क और कम हो जाता है क्योंकि इससे इस पर बाजार के उतार चढ़ाव का ज्यादा असर नहीं पड़ता।

मिड कैप फंड्स में निवेश के फायदे

  • मिड-कैप में निवेश करने वाली कंपनियों में लार्ज-कैप की तुलना में बढ़ने की संभावना ज्यादा होती हैं।
  • मिड कैप शेयरों में स्माल कैप स्टॉक की तुलना में अस्थिरता कम होती है।
  • ये आपके पोर्टफोलियो में विविधता लाने में मदद करते हैं।

इन मिड कैप फंड्स ने बीते शानदार रिटर्न

फंड का नाम पिछले 1 साल का रिटर्न (%) पिछले 3 साल में सालाना औसत रिटर्न (%) पिछले 5 साल में सालाना औसत रिटर्न (%)
PGIM इंडिया मिडकैप अपॉर्चुनिटी फंड 93.4 26.4 19.3
एडलवाइस मिड कैप फंड

83.5

19.7 18.1
कोटक इमर्जिंग इक्विटी फंड 78.2 20.8 17.6
ICICI प्रूडेंशियल मिड कैप फंड 77.6 17.2 15.4
BNP परिबास मिड कैप 75.6 21.1 15.3
टाटा मिड कैप ग्रोथ फंड 68.8 20.7 16.5
इनवेस्को इंडिया मिड कैप फंड 63.8 19.8 17.5
खबरें और भी हैं…

Related posts

सैनिटरी पैड के विकल्प के रूप में उभर रहा मेंस्ट्रुअल कप आख़िर है क्या

News Blast

पीपीएफ पर जुलाई-सितंबर 2020 तिमाही में मिलता रहेगा 7.10 फीसदी ब्याज, सरकार ने लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें नहीं बदलीं

News Blast

मारुति सुजुकी ने करूर वैश्य बैंक से मिलाया हाथ, 100 फीसदी फायनेंस करा सकेंगे कार

News Blast

टिप्पणी दें