May 23, 2024 : 6:02 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

हिमाचल के किन्नौर से रिपोर्ट:पुल टूटने से 3 गांवों का संपर्क कटा, 60 टूरिस्ट और 4 हजार गांव वाले फंसे; आर्मी और ITBP को हेलिकॉप्टर से भेजी जा रही रसद

  • Hindi News
  • Local
  • Himachal
  • 60 Tourists Stranded With 30 Vehicles After Kinnaur Bridge Collapse, 4 And A Half Thousand People From 3 Villages Cut Off From Each Other; Problem For The Army

किन्नौर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

किन्नौर में रविवार को हुई त्रासदी के निशान कुछ लोगों के जेहन से मरते दम तक नहीं मिट पाएंगे। भू-स्खलन की इस घटना में रविवार को 9 लोगों की मौत हो गई थी और 3 लोग घायल हुए थे। सड़क टूट जाने 60 टूरिस्ट और इन्हें लेकर घाटी में पहुंची 30 गाड़ियां अभी भी फंसे हुए हैं। वहीं, पुल टूट जाने से 3 गांवों की साढ़े 4 हजार की आबादी का भी आपस में संपर्क कट गया है।

सरकारी अधिकारियों का कहना है कि पुल की मरम्मत करने में कम से कम एक सप्ताह का समय और लग सकता है। सड़क संपर्क टूट जाने की वजह से सेना और ITBP को भी रसद और जरूरी सामान पहुंचाने के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल किया जा रहा है।

छितकुल और रक्षम को जोड़ने वाली सड़क बड़े-बड़े पत्थरों की वजह से डैमेज हो गई है। यहां आवाजाही रोक दी गई है।

छितकुल और रक्षम को जोड़ने वाली सड़क बड़े-बड़े पत्थरों की वजह से डैमेज हो गई है। यहां आवाजाही रोक दी गई है।

दैनिक भास्कर ने हादसे के बाद के हालात की पड़ताल की तो पाया कि पुल टूटने के बाद छितकुल, रक्षम, बड़सेरी गांवों में 60 टूरिस्ट और इन्हें लेकर यहां पहुंची 30 गाड़ियां फंसी हुई हैं। फंसे हुए लोगों को हेलिकॉप्टर के जरिये रेस्क्यू किया जा रहा है। उधर, बड़सेरी गांव के 1000, छितकुल के 2000 और रक्षम के 1500 गांववाले भी बाहरी दुनिया से कट गए हैं। इसकी वजह गांव बड़सेरी को जोड़ने वाला पुल टूट जाना है

किन्नौर में भू-स्खलन के बाद टूटकर गिरा सांगला-बड़सेरी को जोड़ने वाला पुल।

किन्नौर में भू-स्खलन के बाद टूटकर गिरा सांगला-बड़सेरी को जोड़ने वाला पुल।

सेब का सीजन शुरू होने से पहले रास्ता
हिमाचल प्रदेश में अक्टूबर में सेब का सीजन शुरू होता है। इससे पहले पूरी सड़क दुरुस्त करना और टूटे पुल बनाना सरकार की प्राथमिकता में है। हालांकि, एक बड़ी चिंता आर्मी और ITBP के जवानों के लिए रसद और दूसरे जरूरी सामान पहुंचाने की है। फिलहाल इसके लिए हेलिकॉप्टर की मदद ली जा रही है।

पहले भी एक बार सेना ने 24 घंटे में बना दिया था पुल
जो पुल रविवार को टूटा, उसे 10 साल पहले बनाया गया था। यह सांगला-छितकुल संपर्क मार्ग के तौर पर इस्तेमाल होता था। सरकार चाहे तो इस पुल को 24 घंटे में तैयार किया जा सकता है। कई साल पहले भी इसी तरह से एक हादसे में क्षतिग्रस्त पुल को सेना ने 24 घंटे में तैयार कर दिया था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

घंटेभर में 40 एमएम बारिश, शहर में रविवार को जगह-जगह जलभराव होने से ट्रैफिक जाम

News Blast

पेगासस जासूसी केस:दिल्ली दौरे से पहले ममता ने जांच के लिए न्यायिक आयोग बनाया, बंगाल ऐसा करने वाला पहला राज्य; फ्रांस में दर्ज हो चुकी है FIR

News Blast

बासित हिलाल आंतकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन में शामिल हुआ, कश्मीर जोन पुलिस ने दावा किया

News Blast

टिप्पणी दें