May 14, 2024 : 10:52 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

अमेजन में उत्पीड़न और भेदभाव की जांच शुरू:कर्मी बोले- अमेजन की जांच प्रणाली सही नहीं, अब बाहरी एजेंसी करेगी जांच

  • Hindi News
  • International
  • The Workers Said Amazon’s Investigation System Is Not Right, Now An External Agency Will Investigate

10 घंटे पहलेलेखक: मैट डे

  • कॉपी लिंक
बड़ी बात यह है कि मामले की जांच एक बाहरी कंपनी करेगी। - Dainik Bhaskar

बड़ी बात यह है कि मामले की जांच एक बाहरी कंपनी करेगी।

दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन की क्लाउड-कंप्यूटिंग इकाई अमेजन वेब सर्विसेज (एडब्ल्यूएस) ने उत्पीड़न और भेदभाव के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। बड़ी बात यह है कि मामले की जांच एक बाहरी कंपनी करेगी। क्योंकि, अमेजन के 550 से ज्यादा कर्मचारियों ने एक याचिका पर हस्ताक्षर कर एडब्ल्यूएस पर भेदभाव, उत्पीड़न, महिलाओं और कम प्रतिनिधित्व वाले समूहों के खिलाफ बदमाशी, और पूर्वाग्रह के आरोप लगाए हैं।

यह याचिका अमेजन के नए सीईओ एंडी जेसी, एडब्ल्यूएस के पूर्व प्रमुख और वर्तमान एडब्ल्यूएस मुख्य कार्यकारी एडम सेलिप्स्की को भेजी थी। इसमें आरोप है कि भेदभाव के दावों की जांच करने के लिए अमेजन की प्रणाली उचित और पारदर्शी नहीं है।

इस याचिका में मई में अमेजन वेब सर्विसेज में एक समलैंगिक कर्मचारी सिंडी वार्नर का हवाल भी दिया गया है। वार्नर ने एक प्रबंधक पर होमोफोबिक टिप्पणी करने का आरोप लगाया था और कहा था कि इसके बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया। हालांकि, अमेजन के एक प्रवक्ता के अनुसार जांच में में वार्नर के आरोप निराधार पाए गए।

इसके अलावा याचिका में समूह के एक पूर्व कर्मचारी लॉडन विलियम्स की पिछली गर्मियों में की गई लिंक्डइन पोस्ट का भी उल्लेख है। इसमें विलियम्स ने लिखा था कि उन्होंने लिंग और यौन भेदभाव के बारे में चिंता के कारण कंपनी छोड़ी है। बीते मई माह में भी पांच महिलाओं ने कंपनी पर नस्ल और लिंग आधारित भेदभाव का केस दायर किया था।

खबरें और भी हैं…

Related posts

वुहान की लैब में चमगादड़ों में 3 तरह के वायरस मिले, लेकिन कोई भी कोरोना से मेल नहीं खाता

News Blast

Jabalpur Crime News : स्कूली छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला गिरफ्तार

News Blast

कोरोना दुनिया में: पिछले 24 घंटे में 4.78 लाख नए केस, यह बीते 49 दिनों में सबसे कम; 9,865 लोगों की जान भी गई

Admin

टिप्पणी दें