April 25, 2024 : 4:23 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: पिछले 24 घंटे में 4.78 लाख नए केस, यह बीते 49 दिनों में सबसे कम; 9,865 लोगों की जान भी गई

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Outbreak Vaccine Latest Update; USA Brazil Russia UK France Cases And Deaths From COVID 19 Virus

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

वॉशिंगटनएक घंटा पहले

कॉपी लिंक

दुनियाभर में कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। बीते दिन दुनिया में 4 लाख 78 हजार 4 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई। यह बीते 49 दिनों में एक दिन में मिलने वाले नए संक्रमितों में सबसे कम है। इससे पहले 5 अप्रैल को 4.81 लाख लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। हालांकि, महामारी की वजह से जान गंवाने वालों के आंकडे में कमी नहीं हो रही है। रविवार को 9,897 लोगों ने कोरोना की वजह से दम तोड़ दिया।

ब्रिटेन में 4 माह बाद फिर बढ़े केसब्रिटेन में चार महीने बाद कोरोना के मामले फिर बढ़ने लगे हैं। पिछले सात दिनों में यहां 12% केस बढ़े हैं। वो भी तब, जब एक हफ्ते पहले ही ब्रिटेन पूरी तरह अनलॉक हुआ है। इस बीच यार्कशायर में मिले ट्रिपल म्यूटेशन वाले वैरिएंट ने ब्रिटेन की चिंता बढ़ा दी है।

जर्मनी ने ब्रिटिश यात्रियों पर प्रतिबंध लगायाउधर, ब्रिटेन के वैरिएंट को लेकर जर्मनी ने ब्रिटिश यात्रियों पर अस्थाई प्रतिबंध लगा दिया है। वहीं, रविवार को फ्रांस ने भी ब्रिटिश यात्रियों पर बैन लगाने के संकेत दे दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रिटेन ने शनिवार को कोरोना के 2,694 नए मामले दर्ज हुए। जबकि 16 से 22 मई के बीच 17,410 नए मामले सामने आए। जो पिछले 7 दिनों की तुलना में 12% तक ज्यादा हैं।

अपडेट्स

न्यूयॉर्क टाइम्स ने एक सर्वे में संक्रामक बीमारियों और बाल रोगों के विशेषज्ञों से इस संबंध में बातचीत की है। इनमें से 828 ने जवाब दिए हैं। सर्वे में 92% लोगों ने बताया कि वे अपने बच्चों को जल्द वैक्सीन लगवाना चाहेंगे। विशेषज्ञ मानते हैं, वैक्सीन आने तक बच्चों के परिवारों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग जैसी सावधानियां बरतने की जरूरत है।ऑस्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड स्थित ग्रिफिथ यूनिवर्सिटी के मेंडीज हेल्थ इंस्टिट्यूट और सिटी ऑफ होप रिसर्च एंड ट्रीटमेंट सेंटर ने एक क्रांतिकारी थेरेपी को ईजाद किया है। इसकी मदद से कोविड-19 वायरस को टारगेट कर पूरी तरह से खत्म किया जा सकता है। रिसर्च टीम का नेतृत्व करने वाले वैज्ञानिक नाइजेल मैकमिलन के मुताबिक आरएनए टेक्निक के जरिए शरीर मे घुसने वाले 99.9% वायरस को जड़ से खत्म किया गया।

अब तक 16.75 करोड़ केसदुनिया में कोरोना के अब तक 16.75 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 34.78 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, जबकि 14.85 करोड़ लोगों ने कोरोना को मात दी है। फिलहाल 1.55 करोड़ लोगों का इलाज चल रहा है। इनमें 1.54 करोड़ लोगों में कोरोना के हल्के लक्षण हैं और 96,967 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।

टॉप-10 देश, जहां अब तक सबसे ज्यादा लोग संक्रमित हुए

देशसंक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका33,896,660604,08727,502,255भारत26,751,681303,75123,720,919ब्राजील16,083,573449,18514,492,167फ्रांस5,603,666108,5965,199,240तुर्की5,186,48746,2685,024,313रूस5,001,505118,4824,617,762ब्रिटेन4,462,538127,7214,301,451इटली4,192,183125,2253,785,866जर्मनी3,654,20187,9733,397,100स्पेन3,636,45379,6203,356,272

(ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus/ के मुताबिक हैं)

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

संक्रमितों में नए लक्षणों का पता चला, मरीजों में तीन दिन बाद सूंघने की क्षमता खत्म हो जाती है, स्वाद पहचनाने की क्षमता पर भी असर पड़ता है

News Blast

तालिबान के चंगुल से निकली पत्रकार की आपबीती:तालिबानी लड़कियों से जबरन शादी कर रहे, कई युवतियां घर छोड़कर भागीं

News Blast

उम्र के अंतिम पड़ाव में सीखा हुनर:68 साल की भारतीय मूल की दादी मां ने तैराकी सीखने के लिए ट्रेनिंग ली, गूगल, वीडियो देखे; संदेश यही कि खुद को हार मानने का विकल्प न दें

News Blast

टिप्पणी दें