May 19, 2024 : 1:04 PM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

अमेरिका में 85 जगहों पर भीषण आग:13 राज्यों तक पहुंची आग छोड़ती जा रही तबाही के निशान,14 लाख एकड़ तबाह, आग बुझाने में 2500 फायर फाइटर्स, हेलीकॉप्टर और मशीनें लगी

  • Hindi News
  • International
  • The Fire Is Leaving Traces Of Destruction Reaching 13 States, 14 Lakh Acres Destroyed, 2500 Firefighters, Helicopters And Machines Were Used To Extinguish The Fire.

वॉशिंगटनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
कैलिफोर्निया से शुरू हुई आग 13 राज्यों तक पहुंच गई है। - Dainik Bhaskar

कैलिफोर्निया से शुरू हुई आग 13 राज्यों तक पहुंच गई है।

कोरोना महामारी, 50 साल का सूखा और भीषण गर्मी के बाद अमेरिका अब भीषण आग से जूझ रहा है। कैलिफोर्निया से शुरू हुई आग 13 राज्यों तक पहुंच गई है। यह आग 85 जगहों पर लगी है, जो अब तक 14 लाख एकड़ इलाका तबाह कर चुकी है।

अमेरिका फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक, आग ने ओरेगन राज्य में भीषण रूप ले लिया है। वहां रिहाइशी इलाके इसकी चपेट में आ गए हैं। इसके चलते पिछले तीन दिनों में करीब 16 हजार लोगों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाया गया है। वहीं आग को बुझाने में करीब 2500 फायर फाइटर्स और हेलीकॉप्टर लगे हैं।

अमेरिकी अधिकारी जिम हैंसन ने बताया कि शनिवार रात तक ओरेगन में 20% आग पर काबू पा लिया गया है। दूसरी तरफ आग के कारण देश का तापमान भी बढ़ा है। आमतौर पर जुलाई में अमेरिका का औसत तापमान 20 से 23 डिग्री के बीच रहता है, जो आग के कारण 32 डिग्री तक पहुंच गया है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

चीन में उइगर मुसलमानों के नरसंहार का मामला अब इंटरनेशनल कोर्ट में, आरोपियों में राष्ट्रपति जिनपिंग भी; हो सकती है पूछताछ

News Blast

विदेश मंत्रालय ने कहा- एलएसी पर मौजूदा स्थिति को बदलने की एकतरफा कोशिश नहीं होने देंगे; चीन ने डोकलाम के पास परमाणु बॉम्बर और क्रूज मिसाइल तैनात किए

News Blast

पैगंबर मुहम्मद के कार्टून दोबारा छापने पर शार्ली एब्दो को मिली हमले की धमकी, 2015 में अलकायदा ने यहां हमला कर 12 लोगों की हत्या की थी

News Blast

टिप्पणी दें