May 19, 2024 : 2:30 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

शाह का असम दौरा:गृहमंत्री बोले- दूसरी बार BJP की सरकार बनी, आतंकवाद छोड़कर विकास की राह पर चलना चाहता है नॉर्थ ईस्ट

  • Hindi News
  • National
  • Home Minister Amit Shah । North East Visit । BJP Won Election । Assam Rejected Terrorism

गुवाहाटी10 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा उत्तर पूर्व में मजबूत हो रही है। - Dainik Bhaskar

अमित शाह ने अपने भाषण में कहा कि भाजपा उत्तर पूर्व में मजबूत हो रही है।

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार शाम असम के गुवाहाटी पहुंचे। यहां उन्होंने तामूलपुर मेडिकल कॉलेज सहित कई योजनाओं का उद्घाटन किया। शाह ने कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को एक-एक लाख रुपए का चेक बांटा। इस दौरान उनके साथ असम के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा सरमा भी मौजूद रहे। अप्रैल-मई में हुए चुनाव के बाद गृहमंत्री का ये पहला दौरा है।

शाह ने भाषण में कहा कि भाजपा उत्तर पूर्व में मजबूत हो रही है। यहां सभी ने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व को स्वीकार किया है। असम में भाजपा के दूसरी बार सरकार बनाने का मतलब है कि राज्य ने आतंकवाद को हमेशा के लिए अस्वीकार कर दिया है। यहां के लोग हिंसा नहीं विकास चाहते हैं।

गुवाहाटी में योजनाओं का उद्घाटन करते गृहमंत्री अमित शाह।

गुवाहाटी में योजनाओं का उद्घाटन करते गृहमंत्री अमित शाह।

पिछले 5 सालों में सर्बानंद सोनोवाल और हेमंत बिस्वा सरमा की सरकार ने असम में काफी विकास किया है। असम के लोग राज्य को विकसित करना चाहते हैं, इसलिए सरमा को यहां का नया मुख्यमंत्री बनाया गया है। मैं असम की सरकार को उनकी दूसरी पारी की शुरुआत पर शुभकामनाएं देता हूं।

आजादी के बाद से अब तक उत्तर पूर्व से मंत्रिमंडल में एक साथ 5 मंत्री नहीं बनाए गए हैं। ऐसा पहली बार मोदी सरकार में ही संभव हो सका है। इससे साबित होता है कि उत्तर पूर्वी राज्य भाजपा और पीएम मोदी की प्राथमिकता में शामिल हैं। हम देश के विकास में उत्तर पूर्व का भी योगदान चाहते हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

कर्ज में दबे कारोबारी ने सुपारी दे खुद को मरवाया, ताकि परिवार को मिलें बीमे के 1 करोड़

News Blast

रेलवे की पहल:नई दिल्ली, आनंद विहार, शाहदरा, आदर्श नगर और बिजवासन स्टेशनों पर रेलवे के यात्रियों को मिलेगी एयरपोर्ट जैसी सुविधाएं

News Blast

14 दिन से लगातार घट रहे हैं एक्टिव केस; नए केस मिलने की रफ्तार भी घटी, क्या यही भारत में महामारी का पीक है?

News Blast

टिप्पणी दें