April 28, 2024 : 7:15 PM
Breaking News
MP UP ,CG

इंदौर में नकली तेल का कारोबार पकड़ा:राजहंस, अमृत और नीलकमल समेत कई ब्रांड के पैकेट में भर रहे थे नेपाल का मंगाया तेल; छापे में 9.50 लाख रुपए का सोयाबीन का ऑयल जब्त, 16 सैंपल लिए

इंदौप37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
वीएचडी डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां कार्रवाई करती खाद्य विभाग की टीम। - Dainik Bhaskar

वीएचडी डिस्ट्रीब्यूटर्स के यहां कार्रवाई करती खाद्य विभाग की टीम।

इंदौर में खाने के तेल में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है। दो दिन के अंदर दो जगह छापे में तेल का नकली कारोबार पकड़ा गया है। नेपाल से खुला तेल मंगाकर अलग-अलग कंपनियों के ब्रांड में तेल भरा जा रहा था। इसमें सूर्या कोकोनट ऑयल, हैलो रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल, सिद्ध बाबा रिफाइंड, राजहंस, अमृत और नीलकमल समेत कई कंपनियों के ब्रांड के नाम पर पैकिंग कर रहे थे। खाद्य विभाग ने शनिवार को छापे मौके से 16 सैंपल जांच के लिए भेजा है। शुक्रवार को भी 11 सैंपल भेजे गए थे।

एडीएम अभय बेड़ेकर को शनिवार को सूचना मिली थी कि पांचाल कम्पाउंड, लसूडिया मोरी स्थित वीएचडी डिस्ट्रीब्यूटर्स पर नेपाल से इम्पोर्ट खाद्य तेल भारी मात्रा में रखा गया है। टीम ने वहां निरीक्षण किया। टीम को मौके पर नेपाल से इम्पोर्ट किया गया खाद्य तेल मिला। इसके साथ ही विभिन्न ब्राण्डों के नाम से खाद्य तेल और घी भी मिला। टीम ने अलग-अलग ब्राण्ड के 16 सैंपल टेस्टिंग के लिए लैब भेजे हैं। इनकी रिपोर्ट मिलने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी। वैसे यहां पर टीम को फूड सेफ्टी एण्ड स्टैंडर्ड अथॉरिटी ऑफ इंडिया (FSSAI) का लाइसेंस मिला जो 28 जून 2021 को रिन्यू किया गया है और उसकी वैलेडिटी 28 अगस्त 2023 तक है। इस लाइसेंस की जांच की जा रही है।

इन 16 ब्रांडों के लिए सैंपल, 9.50 लाख रु. का तेल जब्त
खाद्य विभाग की टीम ने कंपनी पार्टनर विक्रम देसाई व पराग देसाई से पूछताछ की है। इसके साथ ही तेल के 16 ब्रांडों के सैंपल लिए हैं। ये ब्रांड राजहंस सोयाबीन ऑयल, अमृत सोयाबीन ऑय, सिद्ध बाबा सोयाबीन ऑयल, अमृत सोयाबीन ऑयल, राजहंस सोयाबीन आयल पैक टू लूज, अमृत सोयाबीन ऑयल पैक टू लूस, कमानी पाम कर्नेल ऑयल पैक टू लूस, कमानी फूडलाइट पाम सुपरोलीन ऑयलपैक टू लूज, तिरुपति ग्राउण्डनट ऑयल पाउच पैक, नीलकमल सनफ्लावर ऑयल, सनफ्लावर ब्रांड वनस्पति, तिरुपति ग्राउंडनट ऑयल, तिरुपति कपासिया तेल व जैमिनी वनस्पति हैं। ये ब्राण्ड आधा लीटर से लेकर 15 लीटर तक में उपलब्ध थे। इस तरह कुल 16 सैंपल टेस्ट लेकर 7200 लीटर सिद्ध बाबा सोयाबीन ऑयल जब्त किया गया है। इसकी कीमत 9.50 लाख रु. है। इन पैक तेलों के लेवल पर इम्पोर्टर का पूरा पता भी नहीं पाया गया।

एक दिन पहले भी हुई थी कार्रवाई
शुक्रवार को खाद्य विभाग ने पालदा स्थित पालदा स्थित महेंद्र ब्रदर्स पर भली कार्रवाई की थी। यहां से 11 सैंपल जब्त किए थे। टीम को जांच में मिला था कि अलग-अलग कंपनियों के ब्रांड के नाम पर नेपाल से मंगाया गया सोयाबीन का तेल भरा गया है। इनमें स्वाद गोल्ड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, एमपी नंबर वन रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, स्वाद गोल्ड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, स्वाद गोल्ड रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, मपी नंबर-1 रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल, सागर गोल्ड रिफाइंड पामोलिन ऑयल, हैल्थी किंग रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, सूर्या कोकोनट ऑयल, हैलो रिफाइंड सनफ्लावर ऑयल, सिद्ध बाबा रिफाइंड सोयाबीन ऑयल, हैलो रिफाइंड सोयाबीन ऑयल हैं। जब्त किए गए इन तेलों की कीमत 10 लाख रु.थी।

खबरें और भी हैं…

Related posts

पितरों की याद में पौधरोपण कर ली संरक्षण की शपथ

News Blast

रीवा की 38 पंचायतों को बिना आडिट के 13 करोड़ ग्रांट आवंटित करने का मामला, हाईकोर्ट ने जारी किया नोटिस

News Blast

Madhya pradesh: चार साल की बच्ची के दुष्कर्मी 75 वर्षीय बुजुर्ग को 20 साल की सजा

News Blast

टिप्पणी दें