May 13, 2024 : 5:30 PM
Breaking News
MP UP ,CG

पितरों की याद में पौधरोपण कर ली संरक्षण की शपथ

अंबाह2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रोटरी क्लब ने पूठ गांव के प्राचीन श्री राम जानकी मंदिर जग्गा आश्रम पर पितरों की याद को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए पौधरोपण किया। साथ ही क्लब के सदस्यों ने पौधों के रखरखाव की जिम्मेदारी भी ली। पौधरोपण के दौरान रोटरी क्लब के अध्यक्ष अंकित मिश्रा ने कहा कि एक तरफ जहां लोग अपने पुरखों का स्मरण कर दान-पूजन आदि कर उनकी आत्मा की शांति के लिए कामना करते हैं, वहीं हमने भी पूर्वजों की

याद को चिरस्थायी बनाए रखने के लिए पौधरोपण का अभियान शुरू किया है। इसके जरिए आम लोगों को भी पौधरोपण के लिए प्रेरित किया जा रहा है। मनोज पंडित ने बताया कि आध्यात्मिक दृष्टि और वैज्ञानिक नजरिए को ध्यान में रखकर पितृपक्ष में पौधरोपण अभियान चलाया गया है। उन्होंने कहा कि देववृक्ष यानी पीपल, बरगद व नींबू आदि के पौधे लगाए गए हैं। इस दौरान श्रीनिवास शर्मा मंटो, ब्रजकिशोर गुर्जवार, अखिलेश शर्मा, शिवशंकर शर्मा, विवेक सिंह सहित अनेक लोग मौजूद थे।

0

Related posts

कोयला लोड ट्रक नाले में गिरा, ड्राइवर की मौत, क्लीनर गंभीर रूप से घायल हुआ

News Blast

रीवा-सीधी मार्ग में फिर हादसा:छुहिया घाटी में अनियंत्रित ट्रक ने मारी स्कार्पियो को टक्कर

News Blast

पहाड़ाें से घिरे जामली तालाब काे बनाएं मिनी पर्यटन स्थल, वाॅकिंग ट्रैक, बाेटिंग जैसी सुविधा शुरू हाे

News Blast

टिप्पणी दें