May 20, 2024 : 6:32 PM
Breaking News
बिज़नेस

बाजार में रहेगा तेजी का रुझान:15,700 से 16,000 के दायरे में रह सकता है निफ्टी, सोने में हर गिरावट पर खरीदारी की रणनीति सही

  • Hindi News
  • Business
  • Nifty To Remain In The Range Of 15,700 To 16,000, Investors Pose A Good Opportunity To Buy On Dips

मुंबई18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिलायंस इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजों को देखते हुए अगले हफ्ते शेयर बाजार की मजबूत शुरुआत हो सकती है। टाटा कंज्यूमर, ITC, गोदरेज कंज्यूमर प्रॉडक्ट, DLF, इंडियाबुल्स रियल्टी, सन फार्मा, विप्रो और SBI के शेयरों में खरीदारी निकल सकती है। अगर सेक्टर के हिसाब से बात करें तो निवेशकों का ध्यान रियल एस्टेट, और कंज्यूमर गुड्स कंपनियों पर रह सकता है।

15,700 से 16,000 की रेंज

वायदा बाजार के सौदे अगले हफ्ते निफ्टी के 15,700 से 16,000 के दायरे में रहने का संकेत दे रहे हैं। निफ्टी 15,800 से ऊपर बना रहा, तो पहले 15,962 की तरफ बढ़ता नजर आ सकता है। इसके बाद वह 16,000 को पार करने की कोशिश करेगा। गिरावट का दबाव बनने पर पहले 15,750 पर सपोर्ट मिलेगा। निफ्टी के इस लेवल से नीचे 15,700 के पास आने पर कमजोरी में खरीदारी निकलेगी।

तेजड़ियों का दबदबा

इस हफ्ते घरेलू शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव हुआ। वोलैटिलिटी का रुझान बताने वाले इंडिया VIX में 0.51% की मामूली बढ़ोतरी हुई। हफ्ते के अंत में वोलैटिलिटी इंडेक्स 11.70 से बढ़कर 11.76 रहा। यह मंगलवार को उछलकर 14 से ऊपर चला गया था। इसमें गिरावट आना बाजार पर तेजड़ियों का दबदबा बढ़ने की निशानी होता है। हर गिरावट पर बाजार में खरीदारी निकलती है।

मजबूती के साथ अंत

हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन, शुक्रवार को शेयर बाजार खासे उतार-चढ़ाव के बीच मजबूती के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 138.59 पॉइंट यानी 0.26% चढ़कर 52,975.80 पर रहा। निफ्टी 32.00 यानी 0.20% की मजबूती के साथ 15,856.05 पर बंद हुआ। फ्रंटलाइन शेयरों में उतार-चढ़ाव के बीच मझोले शेयरों का निफ्टी मिड कैप इंडेक्स 0.11% की मजबूती के साथ बंद हुआ। बाजार को सपोर्ट देने वाले सेक्टर इंडेक्स में सबसे ज्यादा 1.29% का उछाल निफ्टी रियल्टी में आया।

अमेरिकी बाजार

घरेलू बाजार को दिशा देने वाले विदेशी बाजारों की बात करें तो अमेरिका के CBOE VIX में 6.77% की गिरावट आई। डाऊ जोंस ऊंचे लेवल पर रहा और 1.07% की मजबूती के साथ बंद हुआ। शुरुआत में भारी गिरावट आने के बाद बाजार पर तेजड़िए हावी हो गए। उन्होंने रिकॉर्ड हाई लेवल के पास हर गिरावट पर खरीदारी की। इसमें चार सेशन से हायर हाई और हायर लो का पैटर्न बन रहा है। अगले कुछ सेशन में यह नई ऊंचाइयों को छूता नजर आ सकता है।

FII और DII

विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) पूरे हफ्ते बिकवाल बने रहे। उन्होंने शुद्ध रूप से 5,445 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। घरेलू संस्थागत निवेशक (DII) ने शुद्ध रूप से 5,051 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे। FII ने इस महीने अब तक शुद्ध रूप से 12,368 करोड़ रुपए के शेयर बेचे हैं जबकि DII ने शुद्ध रूप से 10,187 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे हैं।

सोना और चांदी

इस हफ्ते सोने में 1.08% की कमजोरी रही। इसमें दो हफ्ते से लोअर हाई का पैटर्न बन रहा है। गिरावट जारी रहने पर पहले 47,300 और फिर 47,000 पर सपोर्ट मिल सकता है। हर गिरावट पर खरीदारी करने की रणनीति निवेशकों के लिए सही रहेगी। इस हफ्ते चांदी के दाम में 1.85% की गिरावट आई।

क्रूड ऑयल

अगर क्रूड ऑयल की बात करें, तो इस हफ्ते इसमें 0.61% की कमजोरी आई। सोमवार को इसमें तेज गिरावट आई थी, लेकिन बाकी दिनों ठीक-ठाक खरीदारी निकली। इसको ग्लोबल डिमांड में हो रही बिढ़ोतरी से सपोर्ट मिला। इसमें तेजी के रुझान वाले हायर हाई और हायर लो का पैटर्न बना रहा है।

(चंदन तापड़िया, हेड- डेरिवेटिव्स एंड टेक्निकल रिसर्च, शिवांगी सारडा- क्वांटिटेटिव एनालिस्ट, मोतीलाल ओसवाल)

खबरें और भी हैं…

Related posts

133 रेस्टॉरेंट और 99 कंपनियों के मालिक हैं पूर्व जनरल, इमरान खान के सहयोगी बाजवा ने 4 देशों में फैलाया है कारोबार

News Blast

निवेशकों के काम की बात: 12 हजार करोड़ रुपए का शेयर बायबैक ला सकती है इंफोसिस, 14% का प्रीमियम मिलने की उम्मीद

Admin

अप्रैल में बैंकों के लोन वितरण में 1.2 फीसदी की गिरावट, कुल 91.53 लाख करोड़ रुपए का लोन बांटा गया

News Blast

टिप्पणी दें