May 19, 2024 : 5:25 PM
Breaking News
MP UP ,CG

कलेक्ट्रेट से युवती को उठा ले गए:कोर्ट मैरिज करने पहुंचा था प्रेमी जोड़ा, लड़की के परिजन उसे जबरदस्ती ले गए, युवक को खूब पीटा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Rewa
  • Relatives Of The Girl Did Not Allow The Marriage Of Two Loving Couples In Rewa Collectorate

रीवाएक घंटा पहले

रीवा कलेक्ट्रेट परिसर में युवती को बचाता प्रेमी।

मंदिर में शादी करने के बाद अपनी शादी को दस्तावेजों में मान्य बनाने के प्रयास में रीवा कलेक्ट्रेट में कोर्ट मैरिज करने पहुंचे प्रेमी जोड़े को युवती के परिजन ने पकड़ लिया। युवक-युवती कोर्ट जाकर अपनी शादी दर्ज कराते, इससे पहले ही युवती के परिजन कलेक्ट्रेट पहुंचे और युवती को सबके सामने उठाकर ले गए। वह चिल्लाती रही कि वो मंदिर में शादी कर चुके हैं, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। युवती अपनी प्रेमिका को छुड़वाने पहुंचा लेकिन युवती के परिजनों ने उसकी पिटाई कर दी। करीब 15 से 20 मिनट तक हंगामा चलता रहा। कलेक्ट्रेट परिसर में लोग तमाशबीन बने रहे।

रीवा जिले के सेमरिया निवासी युवक और सतना जिले के नागौद निवासी युवती एक दूसरे से प्यार करते थे। दोनों प्रेमी जोड़े जन्म-जन्म का साथ निभाने का वादा करते हुए बालिग होने के बाद शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे रीवा के ADM कोर्ट में ब्याह रचाने जा रहे थे। इसी बीच युवती के परिजनों को पूरे मामले की भनक लग गई। आनन-फानन में नाते-रिश्तेदार गाड़ियों से रीवा कलेक्ट्रेट परिसर पहुंच गए। उन्होंने सीधे अंदर प्रवेश किया और युवती को हाथ और पैर पकड़कर बाहर खींच लाए। युवक ने अपनी प्रेमिका को बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो पाया।

मंदिर में हो चुकी थी शादी
सामने आए वायरल वीडियो में युवती चीख-चीखकर कहती रही कि हमने मंदिर में शादी कर ली है। अब अपनी शादी को रजिस्टर्ड कराने आए हैं। हम दोनों साथ ही रहेंगे, लेकिन उसके परिजन कुछ भी सुनने को तैयार नहीं हुए। इस बीच युवती बेहोश हो गई। जिसे कुछ देर कैंटीन में बैठाया गया। कुछ ही समय बाद लड़की को परिजनों में गाड़ी में बैठाया और सतना लेकर चले गए।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Today 3,030 frontline workers will be deployed at 34 centers in Varanasi, monitoring will be increased at airports and railway stations | वाराणसी में 34 केंद्रों पर आज 3,030 फ्रंटलाइन वर्कर्स को लगेगा टीका, एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन पर बढ़ेगी निगरानी

Admin

MP के गृहमंत्री का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू: लव जिहाद पर बोले- नाम बदलकर लव करने वालों के खिलाफ कानून लाने के सिवाय कोई रास्ता नहीं

Admin

विधानसभा सत्र को लेकर रहेगा डायवर्जन, सुबह 9 से 11.30 बजे तक एवं 4.30 से सायं 7 बजे तक बदला रहेगा यातायात

News Blast

टिप्पणी दें