May 16, 2024 : 7:04 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

पोको F3 GT लॉन्च:इसमें गेमिंग के लिए डेडिकेटेड स्विच मिलेंगे, DSLR में यूज होने वाला कैमरा लेंस दिया; 15 मिनट में 50% चार्ज होगा

  • Hindi News
  • Tech auto
  • POCO F3 GT Launched In India With 120Hz AMOLED Display And Dimensity 1200 SoC, Price Starts At Rs 26,999

नई दिल्ली18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

शाओमी की सब-ब्रांड पोको ने भारतीय बाजार में प्रीमियम F3 GT स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस फोन को खास गेमिंग पर्पज से डिजाइन किया गया है। फोन में गेमिंग फीचर्स के लिए डेडिकेटेड ट्रिगर्स मिलेंगे। फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलेगा। इसमें हाई साउंड वाले स्पीकर्स मिलेंगे। फोन में डेडिकेटेड GT स्विच, मैग्लेव ट्रिगर और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए एक्स-शॉकर्स दिए हैं।

पोको F3 GT के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

  • फोन में 6.67-इंच टर्बो एमोलेड 10-बिट डिस्प्ले दिया है। ये HDR 10+ सपोर्ट करता है और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर के साथ 8GB तक रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज दिया है।
  • फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप किया गया है। इसमें 64-मेगापिक्सल (f/1.65 अपरचर), 8-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड लेंस (119 डिग्री) और 2-मेगापिक्सल मैक्रो लेंस दिया है। मेन कैमरा का सेंसर ED (एक्स्ट्रा-लो डिस्प्रेशन) से तैयार किया गया है, जिसका इस्तेमाल DSLR कैमरा लेंस में किया जाता है। सेल्फी के लिए इसमें 16-मेगापिक्सल कैमरा मिलेगा।
  • स्मार्टफोन में 5,065mAh की बैटरी दी है, जो 67 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि 15 मिनट में ये 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। बीते दिनों शाओमी ने भारतीय बाजार में अपना 67 वॉट का चार्जर भी लॉन्च किया है। फोन में बेहतर वॉइस क्वालिटी और गेमिंग के लिए 3 माइक्रोफोन दिए हैं। ये वाई-फाई गेमिंग एंटीना को भी सपोर्ट करता है।
  • इसमें हाई साउंड वाले डुअल स्पीकर्स दिए हैं। ये डॉल्बी एटम्स को सपोर्ट करते हैं। फोन में डेडिकेटेड GT स्विच, मैग्लेव ट्रिगर और बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए एक्स-शॉकर्स दिए हैं। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया है।

पोको F3 GT की कीमत और उपलब्धता
फोन को अलग-अलग रैम और स्टोरेज वाले तीन वैरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 26,999 रुपए, 8GB रैम + 128GB स्टोरेज की कीमत 28,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 30,999 रुपए है। फोन को गनमेटल सिल्वर और प्रीडेटर ब्लैक कलर में खरीद पाएंगे।

कंपनी लॉन्चिंग ऑफर के तहत फोन पर पहले सप्ताह 1000 रुपए और दूसरे सप्ताह 500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है। फोन की बिक्री 24 जुलाई से शुरू होगी। इसे फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा। ICICI बैंक के ग्राहकों को 1000 रुपए का इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

फ्रंट गियर: भारी पड़ सकती है लापरवाही! डैशबोर्ड पर दिखाई दें ये तीन वॉर्निंग लाइट्स, तो घर से ना निकाले गाड़ी

Admin

Festival Sale: इतने रुपये सस्ता मिल रहा 6000mAh की बैटरी वाला Realme C15, इस फोन से है मुकाबला

News Blast

Recharge Plan: BSNL का शानदार ऑफर, पाएं 5GB डेली डाटा, कॉलिंग और SMS की सुविधा, Jio और Airtel को मिल रही है कड़ी टक्कर

News Blast

टिप्पणी दें