May 3, 2024 : 5:40 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Festival Sale: इतने रुपये सस्ता मिल रहा 6000mAh की बैटरी वाला Realme C15, इस फोन से है मुकाबला

फेस्टिव सीजन में Realme भी अपने स्मार्टफोन पर डिस्काउंट दे रही है. कंपनी टैगलाइन ‘Connect for Real Diwali’ के साथ सेल की शुरुआत की है. इस सेल में Realme C15 पर अच्छी खासी छूट दी जा रही है. ये फोन सेल में आपको 1500 रुपये सस्ता मिलेगा. इसके 3GB Ram और 32GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये थी, जो इस सेल में 8,499 रुपये में मिल रहा है. इसके अलावा इसके 4GB Ram वाले वेरिएंट 10,999 रुपये की बजाय 9,499 रुपये में मिल रहा है.

चाइनीज स्मार्टफोन मेकर रियलमी ने हाल ही में अपने C सीरीज का C15 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. C15 स्मार्टफोन आज रात 8 बजे ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट फ्लिपकार्ट पर खरीदे जाने के लिए उपलब्ध होगा. C15 स्मार्टफोन को फ्लैश सेल में Realme.com पर भी खरीदा जा सकता है. मिड रेंज सेगमेंट में रियलमी C15 रेडमी 9 प्राइम को टक्कर दे रहा है.

स्पेसिफिकेशंस
रियलमी C15 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट इस्तेमाल हुआ है. C15 स्मार्टफोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा क्वॉड सेटअप के साथ आता है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के कैमरा का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है.

रियलमी C15 स्मार्टफोन में 6.5 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट इस्तेमाल हुआ है. C15 स्मार्टफोन की स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 128GB तक बढ़ाया जा सकता है. स्मार्टफोन के बैक पैनल पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा क्वॉड सेटअप के साथ आता है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल के कैमरा का इस्तेमाल किया गया है. स्मार्टफोन में 6000mAh की बैटरी दी गई है.

रेडमी 9 प्राइम से है टक्कर
Realme C15 स्मार्टफोन की सीधी टक्कर रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन से है. रेडमी 9 प्राइम का 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट 9,999 रुपये में मिलता है, जबकि 4GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को 11,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में 6.53 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दिया गया है. स्मार्टफोन में मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है. रेडमी 9 प्राइम स्मार्टफोन में क्वॉड कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें प्राइमरी लैंस 13 मेगापिक्सल का है. सेल्फी लेने के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिलता है. स्मार्टफोन में 5020mAh की बैटरी का इस्तेमाल किया गया है.

ये भी पढ़ें

जल्द मार्केट में दस्तक देगा Vivo का सस्ता 5G स्मार्टफोन, इन कंपनियों को मिलेगी टक्कर

इस दिवाली खरीदना चाहते हैं बेस्ट कैमरा फोन तो ये ऑप्शंस बन सकते हैं आपकी पसंद

Related posts

Android फोन से घर पर बनाएं पासपोर्ट Size फोटो, जानिए आसान ट्रिक

News Blast

सैमसंग का द वॉल टीवी:इसे घर की छत पर भी लगा पाएंगे, एक साथ 4 तरह का कंटेंट देख पाएंगे; यूज नहीं करने पर इसमें पेटिंग, फोटोग्राफ्स दिखेंगे

News Blast

Redmi Note 10S Will Be Launched In India Today, Know The Features And Price Of The Phone

Admin

टिप्पणी दें