May 4, 2024 : 8:08 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Redmi Note 10S Will Be Launched In India Today, Know The Features And Price Of The Phone

[ad_1]

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनी Xiaomi भारत में आज अपनी Redmi Note 10 सीरीज का नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रही है. कंपनी आज Redmi Note 10s भारतीय बाजार में उतारेगी. ये फोन दोपहर 12 बजे वर्चुअल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा, जिसे कंपनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आप लाइव देख सकते हैं. इसे 12 से 15 हजार की कीमत के साथ मार्केट में लॉन्च किया जा सकता है. आइए लॉन्च से पहले जानते हैं फोन में क्या-क्या खूबियां हो सकती हैं.

संभावित स्पेसिफिकेशंसRedmi Note 10s में 6.43 इंच की फुल एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले दी गई है. इस फोन में MediaTek Helio G95 चिपसेट दिया गया है. आपको इसमें 8GB रैम और 128GB का इंटरनल स्टोरेज मिलेगा. Redmi Note 10s में अगर बैटरी की बात करें तो 5,000mAh की बैटरी दी गई है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है. ये फोन MIUI 12.5 पर चलेगा. 

ऐसा हो सकता है कैमरा Redmi Note 10s में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. वहीं 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड दूसरा लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है.

Realme 8 से मुकाबलाRedmi Note 10s का भारत में Realme 8 से मुकाबला होगा. स्मार्टफोन में 6.5 इंच का IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. फोन  डाइमेंसिटी 700 प्रोसेसर से लैस है. फोन एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Realme UI 2.0 पर काम करता है. ये फोन 4 GB+ 128 GB और 8G+ 256GB दो वेरिएंट में अवेलेबल है. फोटोग्राफी की बात करें तो Realme 8 5G स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है. साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल के दो अन्य लेंस दिए गए हैं. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 18W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन की शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

20 हजार से कम कीमत वाले 5G स्मार्टफोन, मिलेंगे शानदार फीचर्स और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी

Samsung Galaxy F52 5G की डिटेल्स लीक, यहां जानिए कीमत और पूरे स्पेसिफिकेशन्स

[ad_2]

Related posts

WhatsApp Trick: How To Clean WhatsApp Know This Simple Trick

Admin

Realme C12 और Realme C15 आज भारत में देंगे दस्तक, Redmi 9 Prime से होगा मुकाबला

News Blast

सावधान! हेडफोन से हो रही हैं भयानक बीमारी, बचना है तो अपनाएं ये तरीका

Admin

टिप्पणी दें