May 18, 2024 : 10:15 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

तीसरी लहर का जोखिम बढ़ा:अमेरिका में मौत के दरवाजे पर खड़े मरीज मांग रहे वैक्सीन, डॉक्टर बोले- बहुत देर हो चुकी, हम मजबूर हैं

  • Hindi News
  • International
  • Patients Standing At The Door Of Death In America Asking For Vaccine; The Doctor Said It Is Too Late Now, We Are Forced

वॉशिंगटन19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बुजुर्ग को कोरोना वैक्सीन लगाते स्वास्थकर्मी। - Dainik Bhaskar

बुजुर्ग को कोरोना वैक्सीन लगाते स्वास्थकर्मी।

अमेरिका में 60% वयस्क पूर्ण कोरोना टीकाकरण करा चुके हैं। लेकिन अलबामा, ओकाहोम, मिसौरी, अरकनसास, लुसियाना और मिसीसीपी राज्य में टीकाकरण में कमी ने तीसरी लहर के खतरे को बढ़ा दिया है। अलबामा में टीकाकरण के लिए पात्र लोगों में से सिर्फ 33% ने 20 जुलाई तक टीका लगवाया और लुसियाना में 36% ने। ये हाल तब हैं, जब अमेरिका में कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के 83% नए मामले हैं।

अलबामा में अस्पतालों में भर्ती कोरोना मरीज टीके के लिए याचना कर रहे हैं, कई तो याचना करते हुए दम तोड़ चुके हैं। अलबामा की डॉक्टर ब्रिटनी कोबिया ने कहा, ‘ग्रैंडव्यू मेडिकल सेंटर में कोरोना का टीका न लगने से कई मौतें हो चुकी हैं। अपने आखिरी दिनों में इन मरीजों ने हमसे टीके के लिए याचना की, पर हम भी मजबूर हैं। ऐसे मरीजों का हाथ पकड़कर मैं कहती हूं कि मुझे खेद है, बहुत देर हो चुकी है।

समय पर टीका लगता तो बच सकते थे
​​​​​​​अगर इन लोगों को समय पर टीका लगा होता तो इन्हें बचाया जा सकता था। आगे हालात बिगड़ सकते हैं। इसलिए हम गंभीर संक्रमण वाले युवाओं को अस्पताल में भर्ती कर रहे हैं।’ स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार अलबामा में अप्रैल से अब तक कोरोना से मरने वाले लोगों में से 96% ने पूर्ण टीकाकरण नहीं कराया था। जबकि रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के अनुसार कोरोना मरीज टीका लगवा सकते हैं।

अमेरिका में अब टीकाकरण न कराने की महामारी: CDC
सीडीसी की डायरेक्टर रोशेले वैलेंस्की ने कहा कि अमेरिका में टीकाकरण न कराने की महामारी चल रही है। लोग टीका लगाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। वैलेंस्की ने यह बात इसलिए कही, क्योंकि देश में रोज 5,21,000 टीके लग रहे हैं। ये अप्रैल में रोज लग रहे टीकों से 85% कम है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

काेराेना काल में नाैकरी नहीं रही; बच्चे पूछते हैं कि क्या अब हम डिनर पर जा सकेंगे? हम बेघर हाे जाएंगे? कैसे दें इनके जवाब

News Blast

पाकिस्तान के मंत्री की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली, यहां 1.5 लाख से ज्यादा संक्रमित; दुनिया में अब तक 81.41 लाख मरीज

News Blast

कोरोना दुनिया में: US में पहली बार एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मरीज आए, लगातार दूसरी लहर की चेतावनी

Admin

टिप्पणी दें