May 9, 2024 : 1:34 AM
Breaking News
अन्तर्राष्ट्रीय

कोरोना दुनिया में: US में पहली बार एक दिन में 2 लाख से ज्यादा मरीज आए, लगातार दूसरी लहर की चेतावनी

[ad_1]

Hindi NewsInternationalCoronavirus Pandemic Country Wise Cases LIVE Update; USA Pakistan China Brazil Russia France Spain Recovery Rate Covid 19 Cases

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

5 मिनट पहले

कॉपी लिंक

फोटो लॉस एंजिल्स की है। अमेरिका में आज से कोरोना प्रतिबंधों रिन्यू हो रहे हैं। नई पाबंदियां लगें, इससे पहले रविवार को लोगों ने बीच पर जाकर लुत्फ उठाया।

दुनिया में महामारी का कहर फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा। अमेरिका में स्थिति गंभीर बनी हुई है। जनवरी (पहला मामला सामने आने के बाद) के बाद से पहली बार 2 लाख मामले सामने आए हैं। वहीं, देश के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एलर्जी एंड इंफेक्शियस डिसीज के डायरेक्टर डॉ. एंथनी फॉसी ने एक के बाद लगातार दूसरी लहर आने की चेतावनी दी है।

NBC न्यूज चैनल के एक प्रोग्राम में फॉसी ने कहा कि अचानक से कुछ बदलने नहीं जा रहा। हालांकि अभी भी देर नहीं हुई है। लोग थैंक्सगिविंग की छुट्टियां मनाकर घर लौट रहे हैं। सभी मास्क पहने, बड़े ग्रुप न बनाएं और सोशल डिस्टेंसिंग बरकरार रखें।

दुनिया में अब तक कोरोना के 6 करोड़ 30 लाख 64 हजार 883 मामले सामने आ चुके हैं। 14 लाख 65 हजार 27 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात ये कि अब तक 4 करोड़ 35 लाख 41 हजार 631 लोग ठीक हो चुके हैं।

चीन: वायरस पर नया प्रोपेगैंडा फैला रहापूरी दुनिया में कोरोनावायरस चीन के वुहान से ही फैला। अब चीन नया प्रोपेगैंडा फैला रहा है। चीनी मीडिया इस बात को बढ़-चढ़कर बता रहा है कि वायरस चीन से नहीं फैला। उनके देश में यह वायरस फ्रोजन फूड्स के जरिए किसी बाहर के देश से आया। ‘पीपुल्स डेली’ समेत कई चीनी अखबारों के मुताबिक- सभी सबूत इस बात की ओर इशारा करते हैं कि कोरोनावायरस आउटब्रेक वुहान में नहीं हुआ। चीन के पूर्व चीफ एपिडेमियोलॉजिस्ट झेंग गुआंग का कहना है कि वुहान में वायरस का पता चला, लेकिन वहां पैदा नहीं हुआ।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश

संक्रमितमौतेंठीक हुएअमेरिका13,750,404273,0728,107,203भारत9,432,075137,1778,846,313ब्राजील6,314,740172,8485,578,118रूस2,269,31639,5271,761,457फ्रांस2,218,48352,325161,427स्पेन1,646,19244,668उपलब्ध नहींयूके1,617,32758,245उपलब्ध नहींइटली1,585,17854,904734,503अर्जेंटीना1,418,80738,4731,249,843कोलंबिया1,308,37636,5841,204,452

(आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं)

इन देशों के बारे में भी जानेंइराक: फरवरी के बाद पहली स्कूल खुल चुके हैं। हफ्ते में 6 दिन बच्चे पढ़ने जा रहे हैं। सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।लेबनान: आर्थिक मोर्चे पर जूझ रहे देश ने कोरोना प्रतिबंधों में कुछ छूट दी है, ताकि क्रिसमस और नए साल से पहले इकोनॉमी को कुछ बेहतर किया जा सके।टर्की: यहां स्थिति लगातार बिगड़ रही है। रविवार को लगातार 7वें दिन रिकॉर्ड मौतें (185) हुईं।फिलिस्तीन: सुविधाओं की कमी के चलते यहां भी मामले बढ़ रहे हैं। WHO ने गाजा के एक हॉस्पिटल में 15 वेंटिलेटर दिए हैं।

[ad_2]

Related posts

कोरोना दुनिया में:बीते दिन 3.36 लाख केस, 6,049 मौतें; महामारी की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा 40 लाख के पार

News Blast

मैक्सिको में शक्ति प्रदर्शन:अपनों की सुरक्षा के लिए ड्रग्स माफिया के खिलाफ नागरिकों ने उठाए हथियार

News Blast

पश्चिम बंगाल की इस मस्जिद की 50 सालों से सफाई और देखरेख कर रहा है हिंदू परिवार, जानें हैरान करने वाला कारण

News Blast

टिप्पणी दें