May 13, 2024 : 3:12 AM
Breaking News
MP UP ,CG

ललितपुर में महिला ने फांसी लगाकर दी जान:बेटी की शादी में लिया कर्ज अदा न कर पाने की फिक्र में लगा ली फांसी, मां को फंदे पर झूलता देख बेटे ने किया आत्महत्या का प्रयास

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • Jhansi
  • He Hanged Himself For Not Being Able To Pay The Debt Taken In The Daughter’s Marriage, After Seeing The Mother Hanging On The Noose, The Son Attempted Suicide

ललितपुर42 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
मां के फांसी को झूलता देख बेटे ने किया आत्महत्या का प्रयास। - Dainik Bhaskar

मां के फांसी को झूलता देख बेटे ने किया आत्महत्या का प्रयास।

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में एक झकझोर देने वाली घटना सामने आई है। जहां बेटी की शादी का कर्ज अदा न कर पाने से दुखी मां ने फांसी लगाकर जान दे दी। मां को फंदे पर लटकता देख बेटे ने भी फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना जिले के थाना कोतवाली सदर क्षेत्र के गांव गनगौरा की है।

बेटी की शादी के लिए लिया था लोन
गांव गनगौरा निवासी फूला लोधी (50) पत्नी आशाराम ने घर के कमरे में रस्सी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस बीच बेटा सचिन (27) भी कमरे में पहुंच गया। मां को फांसी पर लटकता देख दुखी बेटे ने भी आत्महत्या का प्रयास किया लेकिन, उसको बचा लिया। चचेरे देवर हीरालाल ने बताया कि, फूला ने 23 जून को अपनी छोटी पुत्री की शादी की थी। शादी के लिए बैंक से डेढ़ लाख रुपए लोन लिया था। साथ ही साहूकारों से पैसा लिया था। इसबार बारिश लेट हो जाने के चलते वह खेती भी नहीं कर पाई। जिससे परेशान चल रही थी कि कैसे वह कर्ज चुका पाएगी। इसी के चलते आज उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने बताया कि फूला की तीन पुत्री व एक पुत्र है।

पुलिस कर रही मामले की जांच
चौकी इंचार्ज दैलवारा अतुल तिवारी ने बताया कि, महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मां के आत्महत्या करने के बाद बेटे ने भी फांसी लगाने का प्रयास किया लेकिन, उसको बचा लिया गया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पुलिस मामले की जांच कर रही है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

मालगाड़ी के नीचे फंसी लड़की, कारपेंटर मेहबूब ने बचाई जान, ऊपर से निकल गई ट्रेन

News Blast

Chairman of UP State Law Commission said – studied a lot before making draft, where there will be jihad, there will be no love | स्टेट लॉ कमीशन के चेयरमैन ने कहा- शादी के लिए धर्म परिवर्तन की जरूरत नहीं, जहां जिहाद होगा वहां लव नहीं होगा; इस पर काफी स्टडी की है

Admin

सुन्नी वक्फ बोर्ड को पांच एकड़ जमीन पर कब्जा मिला, 1400 वर्ग मीटर में बनने वाली मस्जिद की डिजाइन एक माह में तैयार होगी

News Blast

टिप्पणी दें