April 29, 2024 : 1:22 AM
Breaking News
MP UP ,CG

अशोकनगर कलेक्ट्रेट में धमाका:सौर ऊर्जा पैनल में एक साथ फटीं 10 बैटरियां, 5 मिनट तक निकलती रही चिंगारी; बाबू ने भागकर बचाई जान, मची भगदड़

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Ashoknagar
  • 10 Batteries Exploded In A Fire That Broke Out In The Solar Panel Of The Collectorate, A Major Accident Averted, A Stampede Broke Out Among The Officers And Employees

अशोकनगर3 घंटे पहले

अशोकनगर कलेक्ट्रेट ऑफिसर में सौर ऊर्जा पैनल के लिए लगी बैटरियों में शुक्रवार दोपहर करीब 3:30 बजे अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाके के साथ चिंगारी निकली, जिससे कलेक्ट्रेट परिसर में धुआं भर गया। पता चला कि यहां रखीं 10 बैटरियां एक साथ फट गईं। धमाके के बाद ऑफिस में भगदड़ मच गई। यहां करीब 5 मिनट तक चिंगारी निकलती रही। इस दौरान वहां से गुजर रहे एक बाबू ने भागकर अपनी जान बचाई।

कुछ देर बाद बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी व दो दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन इससे पहले ही आग पर काबू पाया जा चुका था। गनीमत रही कि बड़ा हादसा नहीं हुआ। पास ही में 10 बैटरियां और भी रखी हुई थीं, वे सुरक्षित बच गईं।

कलेक्टर ऑफिस के कमरा नंबर 33 में हादसा हुआ। इस कमरे में करीब 20 बैटरी रखी थीं। दाेपहर करीब 3:30 बजे धमाके हुए। इसमें 10 बैटरियां एक साथ फट गईं। अब 10 बैटरी सलामत बची है। काफी देर तक कलेक्ट्रेट कार्यालय अंधेरे में रहा। घटना के बाद बिजली बंद करवा दी गई। साथ ही, सौर ऊर्जा पैनल में सुधार का कार्य प्रारंभ कर दिया गया, हालांकि इससे पूर्व भी यहां आग लगने जैसे मामले आ चुके हैं।

बाबू ने भागकर बचाई जान
कलेक्ट्रेट के बाबू महेश कलोदिया ने बताया कि जिस वक्त धमाका हुआ, उस वक्त मैं वहां से गुजर रहा था। किसी तरह भागकर जान बचाई। मैंने अपनी जिंदगी में कभी ऐसा हादसा नहीं देखा। धमाके के बाद मैं काफी देर तक हांफता रहा। बताया जा रहा है कि सौर ऊर्जा पैनल से अधिक उपकरण चलने के कारण दबाव अधिक हो जाने से ब्लास्ट हुआ है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

राज्य में कोरोना के 17,837 केस; 58 जिलों के अस्पताल संक्रमण से सुरक्षित मिले, सीएम योगी ने सर्विलांस पूरा करने के लिए कहा

News Blast

जबलपुर: तीसरी के छात्र से अप्राकृतिक कृत्य करने वाले ड्राइवर को 10 साल की सजा, सात हजार का जुर्माना भी लगाया

News Blast

भास्कर EXCLUSIVE.. इंदौर पहुंची स्पूतनिक-V वैक्सीन:1145 रुपए में लगवा सकते हैं 1 डोज, दूसरा डोज 21 दिन बाद; कोरोना के खिलाफ 91.6% कारगर, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन जरूरी

News Blast

टिप्पणी दें