May 15, 2024 : 8:05 PM
Breaking News
करीयर

NEET- UG 2021:नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा के लिए दुबई में भी एग्जाम सेंटर बनाया, 6 अगस्त तक आवेदन कर सकेंगे कैंडिडेट्स

  • Hindi News
  • Career
  • NEET UG 2021| National Testing Agency Has Also Set Up Exam Center In Dubai For The Exam, Candidates Will Be Able To Apply Till August 6

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम NEET- UG 2021 के लिए मध्य-पूर्व एशिया के देशों के कैंडिडेट्स के लिए दुबई में भी एग्जाम सेंटर बनाने का फैसला किया है। इस बारे में जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक दुबई में परीक्षा केंद्र के लिए इच्छुक कैंडिडेट्स 6 अगस्त रात 11.50 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। एजेंसी इससे पहले कुवैत भी एग्जाम सेंटर बनाने का ऐलान कर चुकी है।

13 जुलाई से शुरू हुई रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

NTA ने ऐसे भी कैंडिडेट्स को दुबई सेंटर चुनने का विकल्प दिया है, जो परीक्षा के लिए पहले ही रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। एजेंसी के मुताबिक ऐसे कैंडिडेट्स 8 अगस्त से 12 अगस्त से ओपन होने वाली एप्लीकेशन करेक्शन विंडो के जरिए अपने पहले चुने गए परीक्षा केंद्र के शहर को बदल सकते हैं। बता दें कि नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET- UG) के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 13 जुलाई से ही शुरू हो चुकी है।

11 भाषाओं में होगी परीक्षा

बीते दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने जानकारी के दी थी कि MBBS, BDS, BAMS, BSMS, BUMS और BHMS कोर्सेस में एडमिशन के लिए NEET (UG) 2021 का आयोजन 12 सितंबर को किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन हिंदी और इंग्लिश समेत 11 भाषाओं में ऑफलाइन मोड में होगा। परीक्षा, सिलेबल, आयु के लिए पात्रता मानदंड, आरक्षण, सीटों का वर्गीकरण, परीक्षा शुल्क, परीक्षा के केंद्र, आदि की जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

मेडिकल कोर्सेस में मिलेगा एडमिशन

कैंडिडेट्स एप्लीकेशन फॉर्म भरते समय परीक्षा की भाषा चुन सकते हैं। यह परीक्षा 720 अंको की होती है। इस मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम का आयोजन मेडिकल और डेंटल कोर्सेस में एडमिशन के लिए होता है। इसके जरिए कैंडिडेट्स को एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन मिलता है। पिछले साल 15 लाख कैंडिडेट्स इस प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।

ऐसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं।
  • यहां होम पेज पर आपको रजिस्ट्रेशन लिंक मिलेगा।
  • इस लिंक पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुलेगा।
  • यहां आपको अपना आवेदन फॉर्म भरना होगा।
  • फॉर्म भरने के बाद आपको फीस जमा करनी होगी।
  • इसके बाद अपना फॉर्म सबमिट कर दें।
खबरें और भी हैं…

Related posts

UPRVUNL Admit Card 2021: उत्तर प्रदेश राज्य विद्युत उत्पादन निगम ने भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Admin

PPSC CCE फिजिकल टेस्ट की तारीख जारी, आयोग की इस वेबसाइट पर चेक करें डेट

Admin

ट्रिटमेंट के दौरान कैमिकल से कर्नल की पत्नी के बाल जले, सलून संचालक-मैनेजर सहित तीन पर केस

News Blast

टिप्पणी दें