नामी सलून में बालों का ट्रिटमेंट करवाने आई कर्नल की पत्नी के बाल जल गए। गुस्से में उसने सलून संचालक, मैनेजर सहित कर्मचारी पर केस दर्ज करवा दिया। कर्नल की पत्नी ने कहा कि सलून में घटिया किस्म के कैमिकल का उपयोग होता है। इस कारण उसके सिर के बाल ही जल गए हैं।
विजय नगर पुलिस के मुताबिक आर्मीवार कालेज महू में पदस्थ कर्नल सुधीर गुलिया की पत्नी सुमन गुलिया आठ मई को एफटीवी सलून (प्रिंसेस बिजनेस स्काय पार्क) पर हेयर रेमोंडिंग के लिए आई थी। आरोप है कि इस दौरान कर्मचारी राजकुमार सिंह ने खराब कैमिकल लगा दिया जिससे सुमन के काफी बाल जल गए और सिर से गंजापन दिखने लगा। सुमन ने शिकायत की तो मैनेजर भावना तलरेजा ने आश्वासन दिया कि वह दोबारा ट्रिटेमेंट करेंगी।
एक दो बार उन्हें सलून पर आना पड़ेगा और उन्हें ठीक कर देंगी। सुमन 10 मई को सलून आई तो उन्हें रात 10 बजे तक बैठाकर रखा लेकिन बाल ठीक नहीं किए। सुमन बुधवार दोपहर कर्नल पति सुधीर के साथ विजय नगर थाने पहुंची और संचालक शुभम गुप्ता सहित मैनेजर भावना विजय तलरेजा निवासी प्रेम नगर और कर्मचारी राजकुमार पुत्र प्रकाशसिंह के खिलाफ केस दर्ज करवा दिया।
टीआइ ने टाला तो डीसीपी के पास पहुंची शिकायत
सुमन द्वारा शिकायत करने पर थाना प्रभारी तहजीब काजी ने गंभीरता से नहीं लिया। सुमन ने गुस्से में टीआइ को भी फटकार लगा दी। उन्होंने डीसीपी संपत उपाध्याय को पूरा घटनाक्रम बताया। शाम को पुलिस ने सुमन का मेडिकल करवाया तो केमिकल से बाल जलने की पुष्टि हो गई। रात को सुमन की शिकायत पर भावना, शुभम गुप्ता और राजकुमार के खिलाफ धारा 337, 504 और 506 के तहत केस दर्ज कर लिया। पुलिस के मुताबिक जिस कैमिकल का उपयोग हुआ उसे भी जब्त कर जांच में लिया जाएगा।