May 9, 2024 : 2:28 AM
Breaking News
राज्य

अलर्ट : जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के पास दो बार दिखा ड्रोन, सेना और पुलिस का तलाशी अभियान

अमर उजाला नेटवर्क, जम्मू Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Thu, 22 Jul 2021 02:03 AM IST

ख़बर सुनें

विस्तार

जम्मू वायुसेना स्टेशन से पास बुधवार तड़के दो बार ड्रोन देखे जाने से सुरक्षा अमले को हाई अलर्ट रखा गया है। रडार में ड्रोन को दो बार डिटेक्ट किया गया। कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए। पुलिस और सेना ने एनएसजी के साथ मिलकर पूरे क्षेत्र में सर्च आपरेशन भी चलाया, लेकिन ड्रोन का कुछ पता नहीं चल पाया।

विज्ञापन

27 जून को वायुसेना स्टेशन पर ड्रोन हमलों के बाद से अलग-अलग जगह पर ड्रोन देखे जाने की घटनाएं हो रही हैं। वायुसेना स्टेशन पर भी तीन बार ड्रोन देखे जाने की सूचना सामने आई। लेकिन ड्रोन का पता नहीं लग सका।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को सुबह 3 बजे और पांच बजे के आसपास रडार ने ड्रोन मूवमेंट देखी गई। हालांकि जांच करने पर ड्रोन का कोई सुराग नहीं लग पाया। हमले के बाद एनएसजी की ओर से वायुसेना स्टेशन और आसपास रडार लगाकर निगरानी की जा रही है। 16 जुलाई को भी रडार ने ड्रोन मूवमेंट डिटेक्ट की थी। बुधवार को राडार ने उसी क्षेत्र में एक बार फिर ड्रोन की मूवमेंट डिटेक्ट की।

Related posts

कार्रवाई: पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज, बिल्डर से 15 करोड़ रुपये रंगदारी मांगने का आरोप

News Blast

पड़ताल: केंद्र के ‘ऑक्सीजन की कमी से नहीं हुई एक भी मौत’ वाली बात कितना सच, कितना झूठ

News Blast

“लौटना कभी आसान नहीं होता” ।अभिषेक तिवारी

News Blast

टिप्पणी दें