February 8, 2025 : 6:28 PM
Breaking News
MP UP ,CG अन्तर्राष्ट्रीय करीयर क्राइम खेल टेक एंड ऑटो बिज़नेस मनोरंजन महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय लाइफस्टाइल हेल्थ

“लौटना कभी आसान नहीं होता” ।अभिषेक तिवारी

लौटना आसान नहीं होता। अभिषेक तिवारी
लौटना आसान नहीं होता। अभिषेक तिवारी

थोड़ा हटके.…
“यदि जीवन के 40 वर्ष पार कर लिए है तो अब लौटने की तैयारी प्रारंभ करें….
इससे पहले की देर हो जाये…
इससे पहले कि सब किया धरा निरर्थक हो जाये…..”
✍️

लौटना क्यों है❓
लौटना कहाँ है❓
लौटना कैसे है❓

इसे जानने, समझने एवं लौटने का निर्णय लेने के लिए आइये टॉलस्टाय की मशहूर कहानी आज आपके साथ साझा करता हूँ :

“लौटना कभी आसान नहीं होता”

एक आदमी राजा के पास गया कि वो बहुत गरीब था, उसके पास कुछ भी नहीं, उसे मदद चाहिए…
राजा दयालु था.. उसने पूछा कि “क्या मदद चाहिए..?”

आदमी ने कहा.. “थोड़ा-सा भूखंड..”

राजा ने कहा, “कल सुबह सूर्योदय के समय तुम यहां आना.. ज़मीन पर तुम दौड़ना जितनी दूर तक दौड़ पाओगे वो पूरा भूखंड तुम्हारा।
परंतु ध्यान रहे, जहां से तुम दौड़ना शुरू करोगे, सूर्यास्त तक तुम्हें वहीं लौट आना होगा, अन्यथा कुछ नहीं मिलेगा…!”

आदमी खुश हो गया…
सुबह हुई..
सूर्योदय के साथ आदमी दौड़ने लगा…
आदमी दौड़ता रहा.. दौड़ता रहा..
सूरज सिर पर चढ़ आया था..
पर आदमी का दौड़ना नहीं रुका था..
वो हांफ रहा था,
पर रुका नहीं था… थोड़ा और..
एक बार की मेहनत है..
फिर पूरी ज़िंदगी आराम…
शाम होने लगी थी…
आदमी को याद आया, लौटना भी है, नहीं तो फिर कुछ नहीं मिलेगा…
उसने देखा, वो काफी दूर चला आया था..
अब उसे लौटना था.. पर कैसे लौटता..?
सूरज पश्चिम की ओर मुड़ चुका था..
आदमी ने पूरा दम लगाया..
वो लौट सकता था…
पर समय तेजी से बीत रहा था.. थोड़ी ताकत और लगानी होगी…
वो पूरी गति से दौड़ने लगा…
पर अब दौड़ा नहीं जा रहा था..
वो थक कर गिर गया…
उसके प्राण वहीं निकल गए…!

राजा यह सब देख रहा था…
अपने सहयोगियों के साथ वो वहां गया, जहां आदमी ज़मीन पर गिरा था…
राजा ने उसे गौर से देखा..
फिर सिर्फ़ इतना कहा…
“इसे सिर्फ दो गज़ ज़मीं की दरकार थी… नाहक ही ये इतना दौड़ रहा था…!”

आदमी को लौटना था…
पर लौट नहीं पाया…
वो लौट गया वहां,
जहां से कोई लौट कर नहीं आता…

अब ज़रा उस आदमी की जगह अपने आपको रख कर कल्पना करें, कही हम भी तो वही भारी भूल नही कर रहे जो उसने की
हमें अपनी चाहतों की सीमा का पता नहीं होता…
हमारी ज़रूरतें तो सीमित होती हैं, पर चाहतें अनंत..
अपनी चाहतों के मोह में हम लौटने की तैयारी ही नहीं करते… जब करते हैं तो बहुत देर हो चुकी होती है…
फिर हमारे पास कुछ भी नहीं बचता…

अतः आज अपनी डायरी पैन उठाये कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर अनिवार्य रूप से लिखें ओर उनके जवाब भी लिखें
मैं जीवन की दौड़ में सम्लित हुवा था, आज तक कहाँ पहुँचा?
आखिर मुझे जाना कहाँ है ओर कब तक पहुँचना है?
इसी तरह दौड़ता रहा तो कहाँ ओर कब तक पहुँच पाऊंगा?

इस पोस्ट को भले लाइक ना करे, कॉमेंट ना करें आगे साझा ना करें पर मेरा विनम्र निवेदन है इन प्रश्नों के जवाब लिखित में अवश्य नॉट कर ले यही मेरी पोस्ट की सार्थकता होगी, की हम सबके जीवन को दिशा मिल जाये… हम लौटने की तैयारी कर पाए*

हम सभी दौड़ रहे हैं… बिना ये समझे कि सूरज समय पर लौट जाता है…
अभिमन्यु भी लौटना नहीं जानता था… हम सब अभिमन्यु ही हैं.. हम भी लौटना नहीं जानते…

सच ये है कि “जो लौटना जानते हैं, वही जीना भी जानते हैं… पर लौटना इतना भी आसान नहीं होता…”

काश टॉलस्टाय की कहानी का वो पात्र समय से लौट पाता…!

“मै ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि हम सब लौट पाए..! लौटने का विवेक, सामर्थ्य एवं निर्णय हम सबको मिले….
सबका मंगल हो….”
✍️ साभार
अभिषेक तिवारी

Related posts

तरुण की मौत की न्यायिक जांच की मांग को लेकर पत्रकारों का प्रदर्शन

News Blast

क्या Mehbooba Mufti ने दी Kashmir में आतंकियों को हवा?

News Blast

Corona हुआ तो आइसोलेशन में Online मंगवाया खाना, अंदर से निकली छिपकली

News Blast

टिप्पणी दें