May 18, 2024 : 10:31 PM
Breaking News
बिज़नेस

TCS और इन्फोसिस ने किया लीज शर्तों का उल्लंघन !:TCS, इन्फोसिस कैंपस से 18 गुना छोटे क्रिस्टल, अतुल्य IT पार्क ने दिए दोनों कंपनियों के बराबर रोजगार

  • Hindi News
  • Business
  • 18 Times Smaller Crystal Than TCS, Infosys Campus, Incredible IT Park Only Gave Equal Employment To Both Companies

इंदौर2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
जमीन, रोजगार से लेकर कारोबार में बड़ों को टक्कर दे रहे छोटे कैंपस - Dainik Bhaskar

जमीन, रोजगार से लेकर कारोबार में बड़ों को टक्कर दे रहे छोटे कैंपस

  • IT एक्सपर्ट ने कहा- वर्क फ्रॉम होम और हाईराइज मल्टी के चलते अब बड़े कैंपस की जरूरत नहीं

TCS और इन्फोसिस को 9 साल पहले सुपर कॉरिडोर पर कुल 230 एकड़ जमीन मिली और इतने बड़े कैंपस से मात्र 5,200 लोगों को ही अब तक रोजगार मिल पाया है। उधर, केवल 8 एकड़ में बने क्रिस्टल IT पार्क और 5 एकड़ में बने अतुल्य IT पार्क में कुल मिलाकर 5 हजार से ज्यादा लोग काम कर रहे हैं

यहां 40 से ज्यादा IT और इससे जुड़ी कंपनियों के दफ्तर हैं। यानी TCS और इन्फोसिस के कैंपस की तुलना में 18 गुना छोटे कैंपस में दोनों कंपनियों के बराबर लोग काम कर रहे हैं।

जमीन की नपती के लिए एजेंसी नियुक्त कर रहे: कलेक्टर

कलेक्टर मनीष सिंह ने TCS और इन्फोसिस दोनों कैंपस की मशीन के जरिए नपती करने के लिए कहा है। इसमें देखा जाएगा कि कितने एरिया पर निर्माण किया गया है, कितनी जगह पर भवन बनाया गया है, कितनी सड़कें बनाई गई हैं और क्या अन्य लैंड का भी इस्तेमाल किया गया है? इसके लिए एक एजेंसी रहेगी। जांच प्रभारी प्रतुल सिन्हा ने बताया कि नपती की एजेंसी IDA नियुक्त कर रहा है। इसके बाद पूरा काम किया जाएगा।

16 महीने लगातार वर्क फ्रॉम होम, फिर भी कारोबार बढ़ा

क्रिस्टल IT पार्क में स्थापित IT कंपनियों के प्रबंधन के मुताबिक कोरोना के चलते अब IT इंडस्ट्री में बड़े कैंपस का चलन खत्म हो रहा। कोविड दौर यानी मार्च 2020 से ही क्रिस्टल IT पार्क में स्थापित करीब 30 कंपनियों के दफ्तर बंद हैं और सभी कर्मचारी वर्क फ्रॉम होम हैं।

इसके बाद भी कंपनियों का कारोबार बढ़ा है। वहीं जमीन की कमी के चलते अब शहरों में कैंपस हाईराइज की ओर जा रहे हैं। क्रिस्टल और अतुल्य IT पार्क दोनों ही इसका बड़ा उदाहरण हैं, जिसमें 6 मंजिला तक दफ्तर बने हैं। शासन द्वारा इसी परिसर में एक और हाईराइज तीसरे IT पार्क की योजना पर काम किया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

ब्याज दरों की गिरावट में कॉर्पोरेट बांड फंड्स दे रहे हैं बेहतर रिटर्न, एफडी से ज्यादा सालाना 11.60 प्रतिशत का मिल रहा है लाभ

News Blast

अभी से लेकर 2050 तक ब्रेंट क्रूड की औसत कीमत 55 डॉलर प्रति बैरल रह सकती है : ब्रिटिश पेट्रोलियम

News Blast

इस महीने होगी देश के टॉप दो बैंकों में नए चेयरमैन और नए एमडी की नियुक्ति, सरकारी बैंकों में 13 नए ईडी भी आएंगे

News Blast

टिप्पणी दें