May 19, 2024 : 12:59 AM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में 2 साधुओं की पिटाई, VIDEO:धार में बच्चा चोरी की अफवाह में घेर कर लात-घूंसों से मारा; पीटते हुए थाने ले गए, मारपीट करने वाले 15 लोगों के खिलाफ FIR

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Dhar
  • In Dhar, 2 Sadhus Were Beaten Up With Kicks And Punches In The Rumor Of Child Theft; Took To The Police Station While Beating, FIR On 15 Who Beat Up

धार11 घंटे पहले

मध्यप्रदेश के धार में मंगलवार को 2 साधुओं के साथ जमकर मारपीट की गई। कार सवार साधु रास्ता भटक गए थे। वे रुक कर कुछ बच्चों से पता पूछ रहे थे। भभूत लगी होने की वजह से बच्चे डर गए। इसी दौरान किसी ने बच्चा चोर होने की अफवाह उड़ा दी। इसके बाद लोगों ने साधुओं की कार को घेर लिया। साधुओं से जमकर मारपीट के बाद पुलिस को सौंप दिया। मारपीट का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की है।

साधु रतलाम की ओर से पीथमपुर होते हुए इंदौर जा रहे थे। इसी दौरान वे रास्ता भूल गए। वे कार रोककर वहां बच्चों से पता पूछने लगे। बच्चे डर गए और भागने लगे। आसपास के लोग जुट गए। किसी ने बच्चा चोर होने की अफवाह फैला दी। इसके बाद भीड़ उनकी पिटाई करने लगी। पीटते हुए उन्हें थाने ले गए। पुलिस को साधुओं ने पूरी हकीकत बताई। एक साधु मध्यप्रदेश का है, जबकि दूसरा राजस्थान का बताया जा रहा है। इसके बाद पुलिस ने 3 नामजद समेत 15 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की।

कार में बैठा साधू, जिसके साथ मारपीट की गई।

कार में बैठा साधू, जिसके साथ मारपीट की गई।

इसलिए डर गए बच्चे
साधु की जटाएं लंबी थी। साथ ही वे शरीर पर भभूत लगाए हुए थे, इसलिए बच्चे डर गए। बच्चे चिल्लाने लगे, तभी आसपास के लोग जुट गए। भीड़ में से किसी ने आवाज देकर कहा कि ये बच्चा चोर गिरोह है। फिर क्या था, लोग उन्हें पीटने लगे।

पीथमपुर सेक्टर 1 में कुछ साधुओं के साथ लोगों ने मारपीट की घटना हुई है। पुलिस ने तथ्यों की जांच कर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

देवेंद्र पाटीदार, एएसपी धार

खबरें और भी हैं…

Related posts

बड़े साइज के प्लाट को 2 हिस्सों में बांटा जाए: गर्ग

News Blast

विवाह उम्र के मुद्दे संबंधी स्थायी समिति में 30 पुरुष सांसद, प्रियंका ने सभापति को लिखा पत्र, महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की मांग

News Blast

बारिश के लिए गधे की सवारी का टोटका:रतलाम में इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए गांव के उपसरपंच को गधे पर बैठाकर घुमाया; मंदिर ले जाकर पूजा कराई ताकि बारिश हो

News Blast

टिप्पणी दें