May 18, 2024 : 12:36 PM
Breaking News
MP UP ,CG

MP से सूखे का डर!:इंदौर-जबलपुर समेत 33 जिले रेड जोन में, मुरैना-पन्ना में सिर्फ 30% बारिश; पढ़िए पूरे प्रदेश में बारिश का हाल

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • 33 Districts Including Indore Jabalpur In Red Zone, Only 30% Rain In Morena Panna; Read The Condition Of The Entire State Of Rain

भोपाल36 मिनट पहलेलेखक: अनूप दुबे

  • कॉपी लिंक
  • 33 जिले रेड जोन में आए, 11 जिले में सामान्य से 18% कम पानी गिरा

मध्य प्रदेश में समय से पहले धमाकेदार दस्तक देना वाला मानसून रूठ सा गया है। हालात यह है कि कई जगह सूखा पड़ने लगा है। प्रदेश में 19 जुलाई तक करीब 300 मिमी बारिश होना चाहिए थी, लेकिन 230 मिमी ही हुई है। यह सामान्य कोटे से करीब 24% कम है। मुरैना और पन्ना में तो हालत और खराब हैं।

यहां अभी भी कोटे से 70% तक कम पानी गिरा है। इंदौर और जबलपुर की स्थिति भी अच्छी नहीं है। मौसम वैज्ञानिक पीके साहा ने बताया कि अब तक स्थिति में बारिश में काफी कमी आई है। यह स्थिति पिछले साल जैसी बन गई है। हालांकि अब जुलाई के अंतिम सप्ताह में मानसून के सक्रिय होने की उम्मीद बढ़ गई है। अभी कई सिस्टम बन रहे हैं। ऐसे में तीन-चार दिन बाद अच्छी बारिश होने की संभावना बढ़ गई है।

यह सिस्टम बन रहा

वैज्ञानिक साहा ने बताया कि साउथ वेस्ट यूपी के पास सिस्टम बन रहा है। ट्रफ लाइन भी ग्वालियर होते हुए जा रही है। इसके कारण इन इलाकों में बारिश होने लगी है। बंगाल में 23 जुलाई को सिस्टम बनने वाला है। यहां लो प्रेशर एरिया बन रहा है। एक साउथ गुजरात के पास ऊपरी हवा का चक्रवात है। अरेबियन सी में भी एक सिस्टम है। सभी सिस्टम के एक साथ मिलने पर अच्छी बारिश होने लगेगी। दो से चार दिन में झमाझम की उम्मीद बन गई है। अगले एक सप्ताह तक अच्छा पानी गिरने की उम्मीद है।

यहां 50% से 70% तक कम पानी गिरा

सबसे खराब स्थिति वाले जिले पन्ना, छतरपुर, टीकमगढ़, दतिया और दमोह में 50 से लेकर करीब 70% पानी कम गिरा।

सामान्य से 50% कम बारिश हुई

भिंड, ग्वालियर, श्योपुर, शिवपुरी, अशोकनगर, गुना, सागर, राजगढ़, शाजापुर, आगर मालवा, मंदसौर, उज्जैन, इंदौर, धार, आलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, खंडवा, हरदा, होशंगाबाद, सिवनी, बालाघाट, डिंडोरी, अनूपपुर, उमरिया, जबलपुर, कटनी और सतना में 20% से लेकर 50% तक सामान्य से कम बारिश हुई। यहां स्थिति चिंताजनक है।

यहां ठीक बारिश, लेकिन सामान्य से कम

विदिशा, छिंदवाड़ा, बैतूल, बुरहानपुर, रतलाम, झाबुआ, नीमच, मंडला और शहडोल में 1% से लेकर 19% तक कम बारिश हुई है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार यहां स्थिति सामान्य है।

यहां संतोषजनक स्थिति
अभी तक मध्य प्रदेश का सिर्फ एक ही जिला सिंगरौली ऐसा है, जहां पर सामान्य से 45% तक ज्यादा बारिश हो चुकी है। इस मामले में रायसेन, भोपाल और नरसिंहपुर की स्थिति ठीक है। यहां भी सामान्य से 20% तक ज्यादा पानी गिर चुका है।

यहां स्थिति बेहतर स्थित

जिला सामान्य बारिश पानी गिरा
सिंगरौली 270 मिमी 391 मिमी
रायसेन 340 404
सीधी 326 352
रीवा 302 323

यहां स्थिति चिंता जनक

जिला सामान्य बारिश पानी गिरा
पन्ना 340 मिमी 108 मिमी
मुरैना 172 62
टीकमगढ़ 270 110
दमोह 210 134

एमपी के बड़े शहरों की स्थिति

जिला सामान्य बारिश पानी गिरा
भोपाल 306 मिमी 317 मिमी
जबलपुर 338 223
इंदौर 260 174
ग्वालियर 210 134

नोट : मौसम विभाग वर्षा का आकलन % के अनुसार करता है। अर्थात सामान्य से 19% तक कम या ज्यादा बारिश को सामान्य माना जाता है। इससे ज्यादा होने पर ही उसे कम या ज्यादा होने पर मौसम विभाग इसे सामान्य से कम या ज्यादा में रखता है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

24 घंटे में 3930 पॉजिटिव मिले, 5226 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए; महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 6000 के पार पहुंचा

News Blast

Jabalpur News : जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट में घुसे दो सियार, मचा हड़कंप

News Blast

MP में अब हत्यारी दुल्हन‌‌:शादी के 15 दिन बाद ससुराल आई; रात में पति के सोते ही प्रेमी को घर बुलाया, हाथ पकड़े और प्रेमी ने कुल्हाड़ी से गला काट दिया

News Blast

टिप्पणी दें