May 24, 2024 : 3:06 PM
Breaking News
MP UP ,CG

24 घंटे में 3930 पॉजिटिव मिले, 5226 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हुए; महामारी से मरने वालों का आंकड़ा 6000 के पार पहुंचा

  • Hindi News
  • Local
  • Uttar pradesh
  • In 5 Hours, 5226 People Were Cured And Discharged, Then 524 New Corona Patients Were Found; Recovery Rate Reached 87.35 Percent

लखनऊ14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बीते 24 घंटों में 5226 लोग ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं वहीं 524 नए लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं। हालांकि एक दिन में संक्रमण की वजह से 52 लोगों की मौत हो गई। प्रतिकात्मक फोटो

  • जिन जिलों में 100 से अधिक संक्रमण के मामले, वो हॉटस्पॉट घोषित होंगे
  • अब तक उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा कोरोना का टेस्ट किया गया है

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3930 नए मामले सामने आए हैं। यह लगातार तीसरा दिन है जब नए मामलों की संख्या चार हजार से कम रही। वहीं बीते 24 घंटे में कोविड-19 के कारण 52 और मरीजों की मौत हो गई है। इस तरह अब कोरोना की चपेट में आकर जान गंवाने वालों की संख्या उत्तर प्रदेश में 6000 को पार कर 6029 तक पहुंच गई है। प्रदेश में रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज हुए लोगों की कुल संख्या 3,62,052 तक पहुंच गई है। साथ ही रिकवरी रेट 87.35 हो गया है। मौजूदा समय में सक्रिय मामले 46385 हैं। यूपी में संक्रमित मरीजों की संख्या 408,436 तक पहुंच गई है।

अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने कहा कि, ऐसे जिले जिनमें 100 से अधिक संक्रमण के मामले आ रहे हैं, उनमें कंटेनमेंट एरिया बनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं। लखनऊ और कानपुर में संक्रमण की स्थिति अधिक है, इसको नियंत्रित करने के भी निर्देश दिए गए है।

अब तक कोरोना टेस्ट होने की सबसे ज्यादा संख्या
अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, बीते 24 घंटों में 1,59,128 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1,07,39,169 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है। अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने बताया कि, सीएम ने प्रदेश में कोविड-19 के संक्रमण के मामलों में पिछले 17 दिनों में 22 हजार कोविड पाॅजिटिव के एक्टिव केस कम होने पर संतोष व्यक्त किया। संक्रमण की चेन को तोड़ने के लिए बचाव और उपचार की बेहतर व्यवस्था जारी रखने के लिए सीएम योगी ने निर्देश दिए हैं।

सीएम ने लखनऊ और कानपुर नगर के नोडल अधिकारी अपर मुख्य सचिव ग्राम्य विकास एवं पंचायतीराज तथा प्रमुख सचिव स्वास्थ्य से स्थिति की जानकारी प्राप्त करते हुए संक्रमण की रोकथाम के लिए पूरी तेजी से कार्यवाही जारी रखने के निर्देश दिए। कोविड-19 के अधिक मामलों वाले जनपदों में विशेष ध्यान दिया जाए।

सबसे पहले प्रतिदिन 100 से अधिक मामले वाले जनपदों में जियोग्राफिकल मैपिंग कराकर क्लस्टर की पहचान की जाए। दूसरे चरण में 50 से अधिक मामले वाले जनपदों में यह व्यवस्था लागू की जाए। चिन्हित किए गए क्लस्टर में कंटोनमेंट जोन बनाकर, संक्रमण को नियंत्रित करने की प्रभावी कार्यवाही की जाए।

लखनऊ में 5892 एक्टिव मरीज
रविवार को कुल 669 रोगियों को स्वस्थ होने के उपरान्त डिस्चार्ज किया गया। कोरोना वायरस के सम्बन्ध में सर्विलान्स एवं कांटेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर टीमों द्वारा 9500 लोगो के सैम्पल लिये गये है। रविवार 524 नए केस मिले जिसमें अलीगंज 42 ,आशियाना 20, इंदिरा नगर 48, आलमबाग 25, ठाकुरगंज 15, तालकटोरा 11, गोमती नगर 47, हसनगंज10, मड़ियांव 26, रायबरेली रोड 29, सरोजनीनगर 10, जानकीपुरम 21, महानगर 28, चौक 26, चिनहट 27, विकासनगर 24,कैंट 14 कृष्णनगर 10 इत्यादि स्थानों पर पाजिटिव रोगी पाये गये। मौजूदा समय में राजधानी 5892 मरीज एक्टिव है।

Related posts

रात में सो रही पत्नी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या, आरोपी पति फरार

News Blast

Scorpio hit the temple going mini truck, 19 people injured in the accident | मंदिर जाती मिनी ट्रक को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर, हादसे में 19 लोग घायल

Admin

इस बार टूटेगी 237 वर्षों पुरानी परम्परा; कोरोना के चलते रामनगर में नहीं होगा रामलीला का आयोजन, काशी नरेश भी कोरोना के चलते अस्पताल में भर्ती

News Blast

टिप्पणी दें