May 19, 2024 : 12:14 PM
Breaking News
करीयर

SSC GD Constable 2021: SSC जीडी कॉन्स्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू, ऐसे करें अप्लाई

स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (SSC) ने कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी या जीडी) के चयन के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है. इस पद पर कुल 25,271 रिक्तियां केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ), राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) और सचिवालय सुरक्षा बल (एसएसएफ) में की जाएंगी. असम राइफल्स में राइफलमैन (जनरल ड्यूटी) के पद पर भी भर्ती की जाएगी.

भर्ती प्रक्रिया की डिटेल्स

इन पदों पर सेलेक्शन के लिए परीक्षा कर्मचारी चयन आयोग (SSC) द्वारा आयोजित की जाएगी. भर्ती प्रक्रिया में कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST), मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन शामिल होंगे.

वैकेंसी डिटेल
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए BSF के 7545, CISG के 8464, SSB के 3806, ITBP के 1431, असम राइफल्स के 3785 और SSF के 240 पदों पर भर्ती आयोजित की जाएगी. इसमें पुरुषों के लिए 22424 और महिलाओं के लिए 2847 पद हैं.

आवेदन की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021

ऑनलाइन आवेदन शनिवार 17 जुलाई से शुरू हुआ है. वहीं ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त  2021 है और आवेदन शुल्क के लिए ऑनलाइन भुगतान की अंतिम तिथि 2 सितंबर (रात 11:30 बजे तक) है.

आयु सीमा. कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी या जीडी) के लिए  आयु सीमा 1 अगस्त 2021 को 18 से 23 वर्ष के बीच निर्धारित की गई है.

SSC Constable (GD) भर्ती 2021 के लिए कैसे करें आवेदन

सबसे पहले उम्मीदवार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.inपर जाएं.

होम पेज पर GD भर्ती के आवेदन फॉर्म का लिंक और नोटिफिकेशन मिल जाएगा

जरूरी दस्तावेज लगाकर अपना आवेदन फॉर्म कंप्लीट करें

आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट कर दें.

SSC Constable (GD) भर्ती 2021 के लिए आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 100 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा. इसके अलावा अन्य कैटेगरी और महिलाओं के लिए आवेदन शुल्क में छूट दी गई है.

ये भी पढ़ें

School Reopening: बिहार, हरियाणा, महाराष्ट्र और गुजरात सहित इन राज्यों में आंशिक तौर पर खोले गए स्कूल

UP Board Results 2021: उत्तर प्रदेश में इस महीने के आखिरी हफ्ते में 10वींं-12वीं के नतीजे किए जाएंगे घोषित

Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI

Related posts

स्टडी इन इग्नू: सेशन 2021-22 के लिए कई नए प्रोग्राम्स शुरू, ज्योतिष से लेकर थिएटर आर्ट्स तक इन नए कोर्सेस के लिए 31 जुलाई तक करें अप्लाई

Admin

12वीं का एक्सीडेंटल रिजल्ट:फर्स्ट डिवीजन वाले साढ़े 12 हजार स्टूडेंट्स को ही ग्रेजुएशन में एडमिशन नहीं मिल पाएगा, क्या करेंगे सैकंड और थर्ड डिवीजन वाले छात्र

News Blast

ICSI CSEET 2021: इंस्टीट्यूट ने प्रवेश परीक्षा के लिए जारी किया एडमिट कार्ड, 8 मई को रिमोट प्रॉक्टर्ड मोड में आयोजित होगा एग्जाम

Admin

टिप्पणी दें