May 20, 2024 : 7:04 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

स्टूडेंट के लिए सस्ते लैपटॉप:आसुस ने एक साथ लॉन्च किए 6 लैपटॉप, सभी मॉडल में 4GB रैम मिलेगी; कीमत 18 हजार रुपए से शुरू

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Asus Chromebooks C423 C223 C214 Price India | Check Full Specification And Features

नई दिल्ली3 दिन पहले

  • कॉपी लिंक

भारत में ताइवान की प्रमुख टेक कंपनी आसुस ( Asus ) ने 17,999 रुपए से लेकर 24,999 रुपए की कीमत के 6 नए लैपटॉप लॉन्च किए हैं। कोरोना काल की वजह से बच्चों की पढ़ाई स्कूल बंद होने की वजह से ऑनलाइन हो गई है। साथ ही वर्क फ्रॉम होम के चलन भी बढ़ा है। ऐसे में इन लैपटॉप्स की मदद से ये सारे काम आसानी से हो सकते हैं। जहां एक ओर ये लैपटॉप लो बजट वाले हैं वहीं खास फीचर से भी लैस हैं।

आसुस के 6 लैपटॉप
आसुस की नई लैपटॉप रेंज में क्रोमबुक फ्लिप C214, क्रोमबुक C223, क्रोमबुक C423 और क्रोमबुक C523 लैपटॉप्स शामिल हैं।

इसके अलावा, दो अलग और नई टेक्नोलॉजी से लैस आसुस क्रोमबुक C423 और C523 टच और नॉन-टच वेरिएंट में मिलते हैं। कंपनी का कहना है कि नई किफायती क्रोमबुक रेंज बेहतर डिस्प्ले एक्सपीरियंस के लिए 80% स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो देता है। सभी लैपटॉप इंटेल सेलेरॉन N-सीरीज प्रोसेसर पर वर्क करते हैं और क्रोम OS पर चलते हैं।

C223, C523 (बिना टच वाला) और C423 की कीमत
आसुस क्रोमबुक C223 नई रेंज में सबसे सस्ता मॉडल है। साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत 17,999 रुपए रखी है। साथ ही आसुस क्रोमबुक C423 नॉन-टच वेरिएंट 19,999 रुपए में मिलेगा। इसके साथ ही आसुस क्रोमबुक C523 का नॉन-टच मॉडल 20,999 रुपए में खरीदा जा सकेगा।

C223, C523 (बिना टच वाला) और C423 के स्पेसिफिकेशन
आसुस क्रोमबुक C223 लैपटॉप 11.6 इंच के LED डिस्प्ले के साथ 1366×768 पिक्सल स्क्रीन रिजोल्यूशन, 16:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो के साथ मिलता है। कंपनी के मुताबिक क्रोमबुक C523 में 16:9 ऐस्पेक्ट रेश्यो वाली 15.6 इंच का एलईडी फुल-HD स्क्रीन डिस्प्ले है, जबकि नॉन-टच वेरिएंट में टच स्क्रीन क्षमता को हटाकर बाकी स्क्रीन का साइज़ और फीचर्स वैसे ही हैं।

C523 (टच), C423 (टच) और C214 की कीमत

आसुस क्रोमबुक C214 और C523 के टच वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपए और 24,999 रुपए रखी गई है। साथ ही आसुस क्रोमबुक फ्लिप C214 लैपटॉप 23,999 रुपए में मिलेगा।

C523 (टच), C423 (टच) और C523 के स्पेसिफिकेशन
क्रोमबुक C214, C423 और C523 64GB स्टोरेज के साथ आते हैं, जबकि C223 में 32GB स्टोरेज का ऑप्शन है। सभी मॉडल 4GB रैम को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी के लिए, सभी मॉडल टाइप-A पोर्ट, माइक्रो SD कार्ड स्लॉट और एक ऑडियो जैक के साथ आते हैं। C523 में 16:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 15.6 इंच का एलईडी फुल-एचडी टच स्क्रीन डिस्प्ले है।

C214 को खास तौर से स्टूडेंट के लिए बनाया गया
आसुस का कहना है कि क्रोमबुक फ्लिप C214 लैपटॉप को खासकर स्टूडेंट्स के लिए डिजाइन किया गया है। यह 360-डिग्री कन्वर्टिबल टच-स्क्रीन डिस्प्ले, डुअल कैमरा के साथ आता है। इसमें एक ऑटोफोकस कैमरा भी शामिल होता है। इस लैपटॉप को टैबलेट मोड में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। साथ ही ये लैपटॉप मिलिट्री-ग्रेड ड्यूरेबिलिटी के साथ आता है। इसकी कीमत 23,999 रुपए है। इसमें 11.6 इंच के LED डिस्प्ले के साथ 1366×768 पिक्सल स्क्रीन रेजोल्यूशन, 16:9 आस्पेक्ट रेशियो के साथ मिलता है

खबरें और भी हैं…

Related posts

Smartphones Under 10000: नए स्मार्टफोन के लिए ज्यादा नहीं है बजट तो ये हैं 10 हजार के अंदर लेटेस्ट ऑप्शंस

News Blast

प्रोडक्ट्स के बारे में जरूरी सूचना नहीं देने पर फ्लिपकार्ट- अमेजन को सरकार का नोटिस, 15 दिन में मांगा जवाब

News Blast

मिड बजट स्मार्टफोन के लिए डायमेनसिटी 700 प्रोसेसर बनाया, करीब 18000 रु वाले फोन में होगा यूज

News Blast

टिप्पणी दें