May 21, 2024 : 2:51 PM
Breaking News
बिज़नेस

निवेशकों को बंपर फायदा: लिस्टिंग में पैसा दोगुना करने में इस साल जी.आर. इंफ्रा दूसरे नंबर पर, 4 सालों में 6 इश्यू में दोगुना हुआ पैसा

[ad_1]

Hindi NewsBusinessIPO Listing Gain, Initial Public Offer Listing, IPO Price, Share Listing IPO, Listing Price IPO, Share Market, Investors Profit In Share

मुंबई6 मिनट पहलेलेखक: अजीत सिंह

कॉपी लिंकसालासर टेक का इश्यू भी 2017 में आया और इसने निवेशकों को लिस्टिंग पर 139% का फायदा दिया। यह 108 रुपए का शेयर था और 259 रुपए पर लिस्ट हुआ था - Dainik Bhaskar

सालासर टेक का इश्यू भी 2017 में आया और इसने निवेशकों को लिस्टिंग पर 139% का फायदा दिया। यह 108 रुपए का शेयर था और 259 रुपए पर लिस्ट हुआ था

जी.आर. इंफ्रा 102 गुना भरा था जबकि क्लीन साइंस 93 गुना भरा थाबर्गर किंग 60 रुपए पर आया था और 138 रुपए पर लिस्ट हुआ था

कंपनियों के आ रहे IPO में निवेशकों की रकम दोगुनी करने में जी.आर. इंफ्रा इस साल दूसरी कंपनी रही है। इस साल अब तक केवल इंडिगो पेंट्स ही रही है, जिसकी लिस्टिंग में निवेशकों की रकम दोगुनी हुई है। पिछले 3 सालों में ऐसी 6 कंपनियां रही हैं जिनके IPO में निवेशकों को 100% से ज्यादा फायदा हुआ है।

इंडिगो पेंट्स में 109% का फायदा

आंकड़े बताते हैं कि इंडिगो पेंट्स का इश्यू 1,390 रुपए पर आया था और 3,118 रुपए पर लिस्ट हुआ था। इस तरह से इसमें 109% का फायदा निवेशकों को हुआ था। इसके बाद जी.आर. इंफ्रा रहा है। इसका शेयर सोमवार को लिस्ट हुआ है। 837 रुपए पर इसका इश्यू आया था और 1,700 रुपए पर लिस्ट हुआ है। यानी 103% का फायदा हुआ है। हालांकि क्लीन साइंस महज 2% से चूक गया। इसका शेयर 98% ज्यादा पर लिस्ट हुआ है।

क्लीन साइंस में 1,784 पर लिस्ट हुआ

क्लीन साइंस के इश्यू की कीमत 900 रुपए थी और यह 1,784 रुपए पर लिस्ट हुआ है। हालांकि क्लीन साइंस और जी.आर. इंफ्रा दोनों के IPO सब्सक्रिप्शन के लिहाज से हिट रहे हैं। जी.आर. इंफ्रा 102 गुना भरा था जबकि क्लीन साइंस 93 गुना भरा था। इन दोनों के लिए 2.42 लाख करोड़ रुपए की डिमांड निवेशकों की ओर से मिली थी।

इंडिगो पेंट्स इस साल का सुपर हिट इश्यू

वैसे इस साल में अब तक महज इंडिगो पेंट्स ही रही है जो लिस्टिंग पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है। इससे पहले मिसेज बैक्टर्स के IPO की लिस्टिंग दिसंबर 2020 में 107% पर हुई थी। इसके इश्यू की कीमत 288 रुपए थी और 595 रुपए पर शेयर लिस्ट हुआ था। बर्गर किंग 60 रुपए पर दिसंबर 2020 में आया था। लिस्टिंग 138 रुपए पर हुई यानी 130% का फायदा निवेशकों को मिला था। हालांकि यह उस समय 220 रुपए तक गया था और बीच में 130 रुपए पर आ गया था। इस समय यह 180 रुपए पर कारोबार कर रहा है।

हैप्पिएस्ट माइंड में 123% का फायदा

हैप्पिएस्ट माइंड भी इसी तरह का इश्यू था। इसने निवेशकों को लिस्टिंग के दिन 123% का फायदा दिया था। इसके इश्यू की कीमत 166 रुपए थी और 371 रुपए पर लिस्ट हुआ था। अभी यह 1,500 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यानी इश्यू की तुलना में निवेशकों को इस समय 9 गुना का फायदा हुआ है। सरकारी कंपनी आईआरसीटीसी भी इसी लिस्ट में रही है। 320 रुपए पर इसका IPO आया था। उस समय इसके IPO के प्राइस को लेकर सरकार ने मर्चेंट बैंकरों से नाराजगी जताई थी। वजह कम कीमत थी। इसकी लिस्टिंग 728 रुपए पर हुई और 127% का फायदा मिला।

सरकारी कंपनी में भी मिला फायदा

अमूमन सरकारी कंपनियों के शेयरों में इतना फायदा नहीं मिलता है। अक्टूबर 2019 में आए इस इश्यू का शेयर इस समय 2 हजार रुपए पर कारोबार कर रहा है। यानी निवेशकों को 6 गुना से ज्यादा का फायदा मिला है। इसके अलावा कुछ और शेयर भी रहे हैं जिनकी लिस्टिंग अच्छी रही है। 2017 में डीमार्ट की पैरेंट कंपनी अवेन्यू सुपर मार्ट का शेयर 299 रुपए पर आया था और 640 रुपए पर लिस्ट हुआ था। 114% का फायदा निवेशकों को हुआ था। अभी यह 3,329 रुपए पर कारोबार कर रहा है। यानी 10 गुना से ज्यादा का फायदा इसने दिया है।

सालासर टेक का इश्यू भी 2017 में आया और इसने निवेशकों को लिस्टिंग पर 139% का फायदा दिया। यह 108 रुपए का शेयर था और 259 रुपए पर लिस्ट हुआ था। अपोलो और एचडीएफसी म्यूचुअल फंड के IPO ने 65% का फायदा लिस्टिंग में दिया था। यह दोनों 2018 में आए थे।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Related posts

ऑटो सेक्टर में 3.5% से ज्यादा की गिरावट, BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 5 दिन में 10 लाख करोड़ घटा

News Blast

पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिल रहा बैंकों से ज्यादा ब्याज, यहां जानें कौन सा बैंक दे रहा कितना ब्याज

News Blast

एपल ने 12 सीरीज के मिनी और प्रो मैक्स की बुकिंग शुरू की, ग्राहकों को 34000 रुपए तक की छूट मिल रही

News Blast

टिप्पणी दें