May 5, 2024 : 9:24 AM
Breaking News
राष्ट्रीय

बस घोटाला:गृह मंत्रालय ने राजभवन से मंगवाई डीटीसी बस घोटाले की फाइल, सीबीआई को मिल सकती है जांच

नई दिल्ली3 घंटे पहलेलेखक: शेखर घोष

  • कॉपी लिंक
इस मामले में उपराज्यपाल से लेकर डीटीसी के चेयरमैन और एमडी पर भी गाज गिर सकती है। - Dainik Bhaskar

इस मामले में उपराज्यपाल से लेकर डीटीसी के चेयरमैन और एमडी पर भी गाज गिर सकती है।

दिल्ली परिवहन निगम(डीटीसी) के लिए खरीदी जा रही बस घोटाले की फाइल गृह मंत्रालय ने अपने पास मंगा ली है। बस घोटाले के मामले में गृहमंत्रालय अगले सप्ताह सीबीआई को जांच के लिए यह फाइल भेज सकती है। बस घोटाले की जांच सीबीआई से करवाने की मांग को लेकर दिल्ली के भाजपा नेताओं द्वारा 14 जुलाई को दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में धरने पर बैठ गए थे।

भाजपा नेताओं ने उपराज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाया था कि वो इस घोटाले के लिए गठित उच्च स्तरीय कमेटी पर दबाव डालकर डीटीसी के चेयरमैन और एमडी को डीटीसी के लिए खरीदी जा रही 1000 बसों के मेंटेनेंस के टेंडर में किए गए 5 हजार करोड़ के घोटाले में बचाने का प्रयास कर रहें है। गृहमंत्रालय ने इस फाइल को पहल करते हुए 16 जुलाई को अपने पास मंगवा ली है।

बताया जा रहा है कि गृहमंत्रालय इस घटना से काफी नाराज है और इस मामले में उपराज्यपाल से लेकर डीटीसी के चेयरमैन और एमडी पर भी गाज गिर सकती है। एक्सपर्ट ने भी उपराज्यपाल द्वारा गठित कमेटी के रिर्पोट पर कहा है कि अगर बस खरीद या मेंटनेंस में घोटाला नहीं हुआ है तो कमेटी ने एक तरफ डीटीसी के अधिकारियों पर प्रथम दृष्टया आपराधिक मामला नहीं बनने की बात कही है, दूसरे तरफ बस मेंटेनेंस टेंडर निरस्त करने की सलाह दी है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

सिद्धू पंजाब कांग्रेस के ‘कैप्टन’ बने:अमरिंदर बोले- सिद्धू पैदा हुए थे तब मैं बॉर्डर पर तैनात था; नवजोत बोले- मेरी चमड़ी मोटी, मुझे फर्क नहीं पड़ता

News Blast

अब ब्लैक फंगस का-रोना: 15 राज्यों में अब तक 9320 मामले, 235 मौतें; सबसे ज्यादा 5000 केस गुजरात में, 11 राज्यों में महामारी घोषित

Admin

अनुराग कश्यप से मुंबई के वर्सोवा थाने में पूछताछ जारी, गिरफ्तारी भी हो सकती है; एक्ट्रेस पायल घोष ने दुष्कर्म का केस दर्ज करवाया है

News Blast

टिप्पणी दें