May 19, 2024 : 9:33 PM
Breaking News
बिज़नेस

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल:इस महीने अब तक 9 बार बढ़ चुके हैं दाम, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 110 रुपए के ऊपर पहुंचा

  • Hindi News
  • Business
  • The Price Has Increased 9 Times So Far This Month, Reached Above Rs 110 In Madhya Pradesh And Rajasthan

नई दिल्ली18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना महामारी के बीच पेट्रोल के लगातार महंगे होने से आम आदमी को महंगाई की मार झेलनी पड़ रही है। आज इस महीने पेट्रोल 9वीं बार महंगा हुआ है। हालांकि डीजल के रेट में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में शनिवार को इंडियन ऑयल (IOC) के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल की कीमत 101.84 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। वहीं डीजल की कीमत 89.87 रुपए प्रति लीटर पर स्थिर है। इससे पहले गुरुवार को पेट्रोल में 35 पैसे और डीजल में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई थी।

देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम

शहर पेट्रोल (रुपए/लीटर) डीजल (रुपए/लीटर)
श्रीगंगानगर 113.21 103.15
अनूपपुर 112.78 101.05
परभणी 110.13 98.18
भोपाल 110.20 98.67
जयपुर 108.71 99.02
मुंबई 107.83 97.45
दिल्ली 101.84 89.87

जुलाई के पहले पखवाड़े में पेट्रोल की खपत कोविड-पूर्व से अधिक
देश में पेट्रोल की खपत कोविड-पूर्व स्तर पार कर गई है। इसकी मुख्य वजह लॉकडाउन की पाबंदियों में ढील के बाद गाड़ियों का सड़कों पर आना है। शुक्रवार को जारी डेटा के मुताबिक, जुलाई के पहले 15 दिनों में (पखवाड़े) पेट्रोल की बिक्री बढ़कर 10.3 लाख टन हो गई, जो कोविड-पूर्व यानी 2019 के समान पखवाड़े की तुलना में 3.44% अधिक है। इस साल अप्रैल में कोरोना की दूसरी लहर शुरू होने के साथ ईंधन की मांग घटने लगी थी।

ईंधन पर खर्च बढ़ने से खाने और स्वास्थ्य की जरूरतों में कटौती कर रहे लोग
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की आर्थिक शाखा की एक रिपोर्ट के मुताबिक पेट्रोल-डीजल पर खर्च ज्यादा होने के कारण लोगों को स्वास्थ्य जैसी जरूरतों में कटौती करनी पड़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार पेट्रोल-डीजल पर होने वाला खर्च 13% बढ़ा है।

SBI कार्ड से होने वाले खर्च के विश्लेषण से पता चला है कि पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से निपटने के लिए लोगों को किराना, स्वास्थ्य सेवाओं सहित काम की अन्य सेवाओं पर खर्च कम कर दिया इससे इन उत्पादों की मांग में भी गिरावट आई है। रिपोर्ट के मुताबिक गैर-जरूरी खर्च के लिए रखे पैसों में से पेट्रोल-डीजल पर होने वाला खर्च जून 2021 में बढ़कर 75% हो गया। जबकि इसी साल मार्च में यह 62% था।

रोजाना तय होते हैं पेट्रोल-डीजल के रेट
ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोजाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की दरों बदलाव करती हैं।

पेट्रोल-डीजल का का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्टमरों को RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर भेजना होगा। वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता ‘HPPrice’ लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर आज का भाव पता कर सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Related posts

Credit Score: जानें कैसे तय होता है क्रेडिट स्कोर, किन बातों का पड़ता है इस पर असर

News Blast

छोटे व्‍यापारियों को मिलेगा आसानी से लोन:MSME में गिने आएंगे खुदरा और थोक व्यापार, कोविड से त्रस्त व्यापारियों के लिए बड़ा फैसला

News Blast

डायरेक्टर्स को मिलने वाले पेशेवर शुल्क और पारिश्रमिक पर लगेगा जीएसटी

News Blast

टिप्पणी दें