May 15, 2024 : 8:42 AM
Breaking News
बिज़नेस

बैंकिंग:IDBI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में किया बदलाव, यहां FD कराने पर मिलेगा अधिकतम 5.30% ब्याज

  • Hindi News
  • Business
  • IDBI Bank Changed The Interest Rates Of Fixed Deposits, Maximum 5.30% Interest Will Be Available On Getting FD Here

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

IDBI बैंक ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है। ये बैंक अधिक तक 5.25% ब्याज दे रहा है। इस बैंक में आप 7 दिन से 20 साल तक के लिए FD करा सकते हैं। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को सभी अवधि के लिए अतिरिक्त 50 बीपीएस ब्याज देता है। नई दरें 14 जुलाई से लागू हो गई हैं। हम आपको नई ब्याज दरों के बारे में बता रहे हैं।

अब कितना ब्याज मिलेगा

अवधि नई ब्याज दर (% में)
7 से 30 दिन 2.7
31 से 45 दिन 2.8
46 से 90 महीने 3.00
91 दिन से 6 महीने 3.50
6 महीने से 1 साल 4.30
1 साल 1 दिन से 3 साल 5.10
3 साल 1 दिन से 5 साल से कम 5.30
5 से 10 साल 5.25
10 साल 1 दिन से 20 साल 4.80

बैंक ने 1 जुलाई से कई शुल्कों में किया था बदलाव
IDBI बैंक 1 जुलाई से चेक लीफ चार्ज, सेविंग अकाउंट चार्ज और लॉकर चार्ज में बदलाव किया है। ग्राहकों को अब हर साल सिर्फ 20 पन्ने की चेक बुक ही निशुल्क मिलेगी। उसके बाद प्रत्येक चेक के लिए ग्राहकों को 5 रुपए का भुगतान करना होगा। इसके अलावा बैंक ने बैंक ने नगद लेन-देन की फ्री लिमिट को भी कम किया है। अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करें

IDFC फर्स्ट बैंक सेविंग्स अकाउंट पर हर महीने देगा ब्याज
IDFC फर्स्ट बैंक ने अपने सभी सेविंग बैंक अकाउंट पर मासिक ब्याज क्रेडिट सुविधा शुरू की है। इसका मतलब ये हुआ कि अब ग्राहकों को सेविंग्स बैंक अकाउंट पर हर महीने ब्याज की रकम मिलेगी। नया नियम 1 जुलाई से प्रभावी हो चुका है।

RBI के नियमों के मुताबिक बैंक जमाकर्ताओं के खातों में तिमाही आधार पर ब्याज भेजते हैं। हालांकि, वे इसे मासिक आधार पर क्रेडिट करने के लिए स्वतंत्र हैं। आरबीआई की ओर से इसको लेकर कोई बाध्यता नहीं है।

5% तक सालाना ब्याज देता है बैंक
1 लाख से कम बैलेंस मेंटेन करेंगे उन्हें 4% ब्याज मिल रहा है। जो कस्टमर 1 लाख से 10 लाख के बीच बैलेंस मेंटेन करेंगे उन्हें 4.5% ब्याज मिल रहा है, जबकि 10 लाख से ज्यादा अकाउंट बैलेंस मेंटेन रहने पर 5% ब्याज मिल रहा है।

खबरें और भी हैं…

Related posts

इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी नहीं बढ़ा पाएंगे हिन्दुजा बंधु, आरबीआई ने खारिज किया आवेदन

News Blast

इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद विवाहिता को ले गया लुधियाना, वहां बंधक बनाकर किया रेप; गिरफ्तार

News Blast

सैलरी नहीं मिलने पर गो एयर के आधा दर्जन सीनियर अधिकारियों ने छोड़ी नौकरी, 4 हजार कर्मचारी पहले से ही बिना वेतन छुट्टी पर

News Blast

टिप्पणी दें