May 4, 2024 : 4:05 AM
Breaking News
बिज़नेस

इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी नहीं बढ़ा पाएंगे हिन्दुजा बंधु, आरबीआई ने खारिज किया आवेदन

  • बैंक में हिस्सेदारी को बढ़ाकर 26 फीसदी बढ़ाना चाहते थे हिन्दुजा बंधु
  • आरबीआई ने आवेदन खारिज करने की सूचना हिन्दुजा बंधुओं को भेजी

दैनिक भास्कर

Jun 06, 2020, 11:29 AM IST

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने अरबपति कारोबारी हिन्दुजा बंधुओं की इंडसइंड बैंक में हिस्सेदारी बढ़ाने की योजना पर पानी फेर दिया है। आरबीआई ने हिस्सेदारी बढ़ाने को लेकर हिन्दुजा बंधुओं की ओर से दाखिल किए गए आवेदन को खारिज कर दिया है। इस मामले से वाकिफ सूत्रों के हवाले से ईटी की रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

हिस्सेदारी को बढ़ाकर 26 फीसदी बढ़ाना चाहते थे हिन्दुजा बंधु

इंडसइंड बैंक की ओर से अप्रैल में की गई एक्सचेंज फाइलिंग में कहा गया था कि बैंक के संस्थापक श्रीचंद हिन्दुजा और गोपीचंद हिन्दुजा अपनी हिस्सेदारी को 15 फीसदी से बढ़ाकर 26 फीसदी करना चाहते हैं। इस संबंध में हिन्दुजा बंधुओं ने आरबीआई को आवेदन भी किया था। अब इस आवेदन को खारिज कर दिया है। आवेदन खारिज करने की सूचना आरबीआई ने हिन्दुजा बंधुओं को भी भेज दी है।

मार्च से अब तक 72 फीसदी टूटे इंडसइंड बैंक के शेयर 

बीते कई महीनों से इंडसइंड बैंक के शेयर गिरावट में चल रहे हैं। मार्च से अब तक बैंक के शेयर 72 फीसदी तक टूट चुके हैं। 2 मार्च को इंडसइंड बैंक का शेयर 1079.95 रुपए प्रति शेयर पर बंद हुआ था, जो पांच अप्रैल तक 422.55 रुपए प्रति शेयर तक टूट चुका है। 5 जून को बैंक का शेयर 1.84 फीसदी की तेजी के साथ बंद हुआ था।

Related posts

गूगल ने लॉन्च किया अफॉर्डेबल फोन पिक्सल 4a, भारत में अक्टूबर से शुरू होगी बिक्री, यूएस में कीमत लगभग 26300 रुपए

News Blast

ग्लब्स बिजनेस से जुड़े मलेशिया की चार कंपनियों के फाउंडर बने अरबपति, एक ने इसी महीने इस मुकाम को हासिल किया

News Blast

देश के निर्यात में पिछले माह 36.47 फीसदी गिरावट रही, व्यापार घाटा घटकर 3.15 अरब डॉलर पर आया

News Blast

टिप्पणी दें