May 5, 2024 : 1:41 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

वीवो Y सीरीज का पहला 5G फोन लॉन्च:वीवो Y72 में फोटोग्राफी के लिए 48 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा,साथ ही 5000mAh की दमदार बैटरी से लैस

  • Hindi News
  • Tech auto
  • Vivo Y72 Will Get A 48 megapixel Camera For Photography, As Well As Equipped With A Strong Battery Of 5000mAh.

नई दिल्ली13 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वीवो Y72 5G स्मार्टफोन को आज भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। यह वीवो के Y में भारत का पहला 5G स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की फीचर्स की बात करें, तो यह फोन 90 Hz डिस्प्ले से लैस है। इसके अलावा, फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 48 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। फोन में 8GB रैम के साथ एक्स्ट्रा 4GB की 4GB वर्चुअल रैम मिलती है। साथ ही इसको दो कलर ऑप्शन खरीद सकते हैं।

वीवो Y72 5G की कीमत
वीवो Y72 5G स्मार्टफोन की कीमत भारत में 20,990 रुपए है, जिसमें आपको फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। इसके अलावा फोन में प्रिज्म मैजिक ब्लू और स्लेट ग्रे कलर ऑप्शन मिलता है। फोन की सेल आज से शुरू हो गई है। सेल ऑफर की बात करें तो HDFC, ICICI और कोटक बैंक के कार्ड्स पर ग्राहकों को 1,500 रुपए का फ्लैट कैशबैक मिलेगा।

वीवो Y72 5G के स्पेसिफिकेशन

  • डुअल-सिम वीवो Y72 5G फोन एंड्रॉयड 11 पर आधारित है। जो फनटच OS 11 पर काम करता है।
  • इस फोन में 6.58 इंच फुल-HD+ (1,080×2,408 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है, जिसके साथ 90Hz रिफ्रेश रेट और 20:9 आस्पेक्ट रेशियो दिया गया है।
  • इसके अलावा, फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 8GB रैम मौजूद और 128GB स्टोरेज मौजूद है। फोन में 4GB वर्चुअल रैम भी दी गई है।
  • फोटोग्राफी के लिए फोन में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, इसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और दूसरा 2 मेगापिक्सल का बोकेह कैमरा है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
  • कनेक्टिविटी के लिए वीवो Y72 5G फोन में Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.1, GPS,USB टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलता है।
  • इसके अलावा, फोन में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा है।
  • फोन की बैटरी 5,000mAh की होगी, जिसके साथ 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।
  • फोन का वजन 185.5 ग्राम का है।
खबरें और भी हैं…

Related posts

चीनी ऐप के बैन के बाद नए स्टार्टअप्स को जुलाई में मिली अच्छी फंडिंग; चिंगारी, गिग इंडिया और मित्रों समेत 60 कंपनियों ने जुटाया पैसा

News Blast

फर्स्ट ओपिनियन: 6000mAh बैटरी से लैस है रेडमी 9 पावर, रियलमी नारजो 10 है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर; जानिए एक जैसी कीमत में कौन बेहतर

Admin

जियो ने IPL के लिए 499 रुपए वाला प्लान लॉन्च किया, सिंगल रिचार्ज पर देख पाएंगे पूरी लीग; इसमें 399 रुपए का हॉटस्टार सब्सक्रिप्शन फ्री मिलेगा

News Blast

टिप्पणी दें