May 17, 2024 : 8:50 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

फर्स्ट ओपिनियन: 6000mAh बैटरी से लैस है रेडमी 9 पावर, रियलमी नारजो 10 है इसका क्लोज कॉम्पीटिटर; जानिए एक जैसी कीमत में कौन बेहतर

[ad_1]

Hindi NewsTech autoRedmi 9 Power Review| The Redmi 9 Power Is Equipped With A 6000mAh Battery, The Realme Narzo 10 Is Its Close Competitor; Know Who Is Better For The Same Price

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

नई दिल्ली2 घंटे पहले

कॉपी लिंकरेडमी 9 पावर दो वैरिएंट और चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध हैनारजो 10 सिर्फ एकमात्र 4GB+128GB वैरिएंट में उपलब्ध है

कुछ दिन पहले ही शाओमी ने अपना लो बजट स्मार्टफोन रेडमी 9 पावर को लॉन्च किया। कंपनी ने इसके दो वैरिएंट बाजार में उतारे हैं, और दोनों ही 12 हजार से कम के प्राइज बैंड में उपलब्ध हैं। सस्ता स्मार्टफोन अपनी दमदार स्पेसिफिकेशन के वजह से सुर्खियों में है जैसे की इसकी 6000 एमएएच बैटरी और 48 मेगापिक्सल कैमरा। तो चलिए इसके फर्स्ट ओपिनियन से जानते हैं रेडमी के इस फोन में क्या नया है, कौन से फीचर्स इसे खास बनाते हैं और बाजार में इसका मुकाबला किससे होगा।

रेडमी 9 पावर: कितनी है कीमत?

भारत में रेडमी 9 पावर दो वैरिएंट में उपलब्ध है। इसके 4 जीबी रैम+64 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 10,999 रुपए जबकि 4 जीबी रैम+128 जीबी स्टोरेज वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है।स्मार्टफोन चार कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें ब्लेजिंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेरी रेड और माइटी ब्लैक शामिल हैं।यह अमेजन के साथ-साथ एमआई डॉट कॉम पर ऑनलाइन और एमआई होम्स, एमआई स्टूडियोज और एमआई स्टोर्स के माध्यम से ऑफलाइन उपलब्ध होगा।फोन की पहली सेल 22 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से शुरू होगी। यह फोन जल्द ही ऑफलाइन रिटेलर्स के माध्यम से भी उपलब्ध होगा। ।

रेडमी 9 पावर: फोन में क्या है खास

पहला: बड़ी बैटरी

फोन में 6000mAh की बैटरी है जो 18W फास्ट चार्जिंग (बॉक्स में 22.5W चार्जर) को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि बैटरी तीन साल तक बिना किसी परेशानी के काम करेगी।बैटरी में अल्ट्रा बैटरी सेवर मोड समेत रिवर्स चार्ज सपोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। फुल चार्ज में इसमें 695 घंटे का स्टैंडबाय टाइम/215 घंटे का म्यूजिक प्लेबैक टाइम/13.5 घंटे गेमिंग, 26 घंटे वीडियो प्लेबैक/45 घंटे कॉलिंग या 10 घंटे तक वीडियो रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

बड़ी बैटरी और डिस्प्ले से लैस है 11999 रुपए का मोटो G9 पावर, इसी कीमत के रेडमी नोट 9 से है कई मायनों में बेहतर

दूसरा: डिजाइन और फीचर्स

फोन चार कलर ऑप्शन में उपलब्ध है, जिसमें से फेरी रेड कलर काफी अलग दिखता है।सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।फोन में स्प्लैश प्रूफ नैनो कोटिंग की गई है, जो पानी की हल्की बौछारों से फोन को सुरक्षित रखता है।स्क्रैच और डैमेज से बचाने के लिए फोन के डिस्प्ले में गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन मिलता है।आंखों सुरक्षित रहे इसके लिए फोन को TUV Rheinland (लो ब्लू लाइट सर्टिफिकेशन) सर्टिफाइड रीडिंग मोड मिलता है।खास बात यह है कि फोन में जंग रोधी पोर्ट और ऑटो क्लीनिंग स्पीकर्स दिए गए हैं।कनेक्टिविटी के लिए फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, आई-आर ब्लास्टर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक मिलता है।

तीसरा: दमदार कैमरा

फोन में चार कैमरे दिए गए हैं। मेन कैमरे के तौर पर 48 मेगापिक्सल कैमरा है। इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस है। कैमरे में मूवी फ्रेम, टाइम लैप्स, नाइट मोड और कलर फोकस जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

9999 रु. के टेक्नो पोवा में मिलती है 6.8 इंच की बड़ी स्क्रीन, इसी कीमत के रियलमी C15 से है कई मायनों में आगे

रेडमी 9 पावर: बाजार में किससे होगा मुकाबला?इस प्राइस बैंड में काफी सारे स्मार्टफोन उपलब्ध हैं लेकिन बाजार में इसके क्लोज कॉम्पीटीटर के तौर पर रियलमी नारजो 10 को देखा जा रहा है। नारजो 10 सिर्फ एकमात्र 4GB+128GB वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी कीमत 11,999 रुपए है, वहीं रेडमी 9 पावर के टॉप (4GB+128GB) वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए है। चलिए टेबल कम्पेरिजन से समझते हैं एक जैसी कीमत में कौन बेहतर है…

रेडमी 9 पावररियलमी नारजो 10डिस्प्ले साइज6.53 इंच6.5 इंचडिस्प्ले टाइपFHD+ IPSHD+ LCDओएसएंड्रॉयड 10 पर बेस्ड एमआईयूआई 12एंड्रॉयड 10 पर बेस्ड रियलमी यूआईप्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662मीडियाटेक हीलियो G80रैम+प्रोसेसर4GB+64GB, 4GB+128GB4GB+128GBरियर कैमरा48MP+8MP+2MP+2MP48MP+8MP+2MP+2MPफ्रंट कैमरा8MP16MPबैटरी6000mAh विद 18W5000mAh विद 18Wकीमत

4GB+64GB: 10,999 रु.

4GB+128GB: 11,999 रु.

4GB+128GB: 11,999 रु.टेबल कम्पेरिजन देखकर कहा जा सकता है, दोनों ही फोन एक दूसरे के तगड़े कॉम्पीटिटर हैं।डिस्प्ले दोनों में ही लगभग एक समान है। रेडमी 9 पावर में 6.53 इंच का डिस्प्ले है तो नारजो 10 में 6.5 इंच का, यानी इसमें मामूली सा अंतर है।रियर कैमरा सेंसर दोनों ही फोन में एक समान है, बस सेल्फी कैमरे में थोड़ा अंतर है। सेल्फी कैमरा के मामले में 16 मेगापिक्सल लेंस के साथ नारजो 10 आगे है।बैटरी की बात करें, तो 6000 एमएएच बैटरी के साथ रेडमी 9 पावर काफी आगे है, जबकि नारजो 10 में 5000 एमएएच बैटरी है, दोनों में ही 18 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिल जाता है।यानी 11999 हजार के बजट में रेडमी 9 पावर और रियलमी नारजो 10, दोनों ही यहां तगड़े दिखाई पड़ रहे हैं। ऐसे में यहीं बैटरी प्राथमिकता है तो रेडमी के साथ और यदि सेल्फी कैमरा प्राथमिकता है तो रियलमी के साथ जाया जा सकता है।

10399 रु. कीमत के साथ सिंगल वैरिएंट में उपलब्ध है नोकिया 2.4, लेकिन स्पेसिफिकेशन में कहीं आगे है इसी कीमत का रियलमी नारजो 20

[ad_2]

Related posts

24 घंटे में हरियाणा-झारखंड और गुजरात में ड्यूटी पर कुचले गए तीन दिलेर पुलिस अफसर

News Blast

Tik Tok की तर्ज पर शॉर्ट वीडियो फीचर ला रहा Facebook, ऐसे कर सकेंगे यूज

News Blast

इनोवेशन: स्मार्टवॉच बताएगी यूजर में कोरोना के लक्षण हैं या नहीं, शोधकर्ताओं का दावा- इससे महामारी पर काबू पाने में सफलता मिल सकती है

Admin

टिप्पणी दें