May 23, 2024 : 9:11 PM
Breaking News
MP UP ,CG

ग्वालियर में दो दिन रहेंगे प्रभारी मंत्री सिलावट:प्रभारी मंत्री बनने के बाद पहली बार मंत्री सिवालट आज आ रहे ग्वालियर, तीसरी लहर की तैयारियों पर बैठक लेंगे, मुलाकात में सभी गुटों को साधने की कोशिश

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • For The First Time After Becoming The Minister In Charge, Minister Siwalat Is Coming To Gwalior Today, Will Take A Meeting On The Preparations For The Third Wave, Try To Pacify All The Groups In The Meeting

ग्वालियरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट। - Dainik Bhaskar

प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट।

  • हर गुट के नेताओं से मुलाकात करेंगे

ग्वालियर के प्रभारी मंत्री बनने के बाद जल संसाधन, मछुआ कल्याण व मत्स्य विकास मंत्री तुलसीराम सिलावट दो दिवसीय दौरे पर पहली बार बुधवार को ग्वालियर आ रहे हैं। अपने इस दो दिवसीय प्रवास पर वह कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की समीक्षा बैठक, कार्यकर्ताओं की बैठक के साथ कई कार्यक्रम में भाग लेंगे।

इसके साथ ही दो दिन में वह करीब 20 से ज्यादा बड़े नेताओं के घर पहुंचेंगे। हर गुट के बड़े नेताओं से मुलाकात कर वह उन्हें साधने का प्रयास करेंगे। प्रभारी मंत्री सिलावट बुधवार सुबह 9 बजे सड़क मार्ग से ग्वालियर पहुंचेगे। यहां दो दिन रूकने के बाद गुरूवार शाम 4 बजे वह इंदौर के लिए रवाना हो जाएंगे।

बुधवार के कार्यक्रम

  • बुधवार सुबह 9 बजे आगमन के बाद मंत्री सिलावट राजमाता स्व. विजयाराजे सिंधिया, स्व. माधवराव सिंधिया एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय की मूर्ति पर माल्यार्पण करने पहुँचेंगे।
  • इसके बाद विश्राम गृह पर पहुंचेंगे और यहां 10 मिनट रूकेंगे
  • प्रभारी मंत्री सिलावट सुबह 9.35 बजे रेलवे स्टेशन के पास संकट मोचन मंदिर के दर्शन करने जायेंगे।
  • सुबह 10 बजे हेमसिंह की परेड सिंधी कॉलोनी में पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता के निवास पर जाएंगे।
  • सुबह 11 बजे सिंधी कॉलोनी में पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा के घर पहुंचेंगे,
  • सुबह 11.30 बजे हारकोटासीर समाधिया कॉलोनी में पूर्व मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के निवास पर भेंट करने जाएंगे।
  • दोपहर 12 बजे डॉ. केशव पाण्डेय के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे।
  • प्रभारी मंत्री दोपहर 12.30 बजे श्याम वाटिका में महानगर एवं ग्रामीण क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में भाग लेंगे।
  • दोपहर 2 बजे गोले का मंदिर के पास पूर्व मंत्री जयभान सिंह पवैया के निवास पर उनसे भेंट करने पहुंचेंगे।
  • दोपहर 2.30 बजे ठाठीपुर स्थित अजाक्स कार्यालय में अजाक्स के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
  • प्रभारी मंत्री सिलावट अपरान्ह 3.30 बजे रानीमहल पूर्व मंत्री माया सिंह के घर पर पहुंचकर उनसे भेंट करेंगे।
  • शाम 4 बजे नईसड़क स्थित सांसद विवेक नारायण शेजवलकर के निवास पर उनसे भेंट करेंगे।
  • प्रभारी मंत्री शाम 4.30 बजे महाराज बाड़े के पास भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी के घर पर जाएंगे।
  • शाम 5 बजे राम मंदिर फालका बाजार के पास पूर्व विधायक रमेश अग्रवाल के घर पहुंचेंगे।
  • मंत्री सिलावट शाम 6 बजे महाराज बाड़ा कार्यालय पर कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
  • रात 8 बजे नया बाजार स्थित स्व. बैजनाथ शर्मा के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे।
  • प्रभारी मंत्री सिलावट रात 8.30 बजे ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के निवास पर पहुंचेंग और डिनर करेंगे।

गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम

  • प्रभारी मंत्री सिलावट गुरुवार को सुबह 6 बजे ग्वालियर से सड़क मार्ग द्वारा मां पीताम्बरा माई के दर्शन के लिये दतिया जायेंगे।
  • सुबह 9 बजे वापस ग्वालियर लौटकर JAH एवं एक हजार बैड के अस्पताल का निरीक्षण करेंगे।
  • सुबह 9.30 बजे पूर्व मंत्री इमरती देवी और 10 बजे पूर्व विधायक मुन्नालाल गोयल के घर पर उनसे भेंट करने जाएंगे।
  • वह सुबह 10.30 बजे संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर कोविड की तीसरी लहर को रोकने के लिये की जा रही तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
  • सुबह 11 बजे नगर निगम के अधिकारियों व कमिश्नर के साथ बैठक में शामिल होंगे।
  • प्रभारी मंत्री 11.30 बजे जल संसाधन एवं मत्स्य विभाग के संभागीय व जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेंगे जो मोतीमहल मान सभागार में होगी।
  • दोपहर 1 बजे राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार भारत सिंह कुशवाह व दोपहर 1.30 बजे वेदप्रकाश शर्मा के निवास पर भेंट करने जाएंगे।
  • दोपहर 2 बजे सर्किट हाउस पर आगमन होगा।
  • मंत्री सिलावट अपरान्ह 3.30 बजे नारायण होटल मुरार में पूर्व सांसद अशोक अर्गल के पारिवारिक विवाह समारोह में शामिल होंगे।
  • प्रभारी मंत्री शाम 4 बजे ग्वालियर से इंदौर के लिये प्रस्थान करेंगे
खबरें और भी हैं…

Related posts

चोरी की रेत से बन रहा था महिला थाना:मुरैना में वन विभाग ने थाने के सामने से 12 ट्रॉली रेत जब्त की; कार्रवाई करने वाली वही लेडी अफसर, जिससे पुलिस का विवाद चल रहा

News Blast

बस चलाकर करते थे परिवार का गुजारा, अब ड्राइवर व कंडक्टर बेच रहे आम व केले

News Blast

MP में OBC आरक्षण पर ‘सरकार’ की बैठक खत्म:पूर्व कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद व SC के वरिष्ठ वकील तुषार मेहता करेंगे पैरवी; 1 सितंबर को अंतिम सुनवाई कर फैसला देने के लिए आवेदन देगी सरकार

News Blast

टिप्पणी दें