May 19, 2024 : 11:01 AM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Oppo Reno 6 Series Launch: आज भारत में एंट्री करेंगे Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro 5G

चीन की पॉपुलर स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Oppo आज भारत में अपनी नई Oppo Reno 6 सीरीज लॉन्च करने जा रही है. इसके तहत कंपनी Oppo Reno 6 और Oppo Reno 6 Pro 5G स्मार्टफोन्स को बाजार में उतारेगी. ये दोनों फोन फ्लिपकार्ट के जरिए सेल किए जाएंगे. लीक रिपोर्ट्स की मानें तो Oppo Reno 6 फोन की कीमत 30 से 35 हजार रुपये तक हो सकती है. वहीं Oppo Reno 6 Pro 5G को कंपनी 40 हजार रुपये के आस-पास लॉन्च कर सकती है. आइए जानते हैं दोनों फोन के स्पेसिफिकेशंस के बारे में. 
 
Oppo Reno 6 स्पेसिफिकेशंस
Oppo Reno 6 स्मार्टफोन में 6.43 इंच का फुल एचडी+ होल-पंच AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट है. ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड ColorOS 11 पर काम करता है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 900 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोन में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोन की कीमत 30 हजार रुपये के आस-पास हो सकती है. ओप्पो के मुताबिक इसमें दमदार बैटरी दी गई है, जो पांच मिनट की चार्जिंग में 4 घंटे की वीडियो रिकॉर्डिंग की सुविधा देगी. यही नहीं महज 35 मिनट में फोन फुल चार्ज भी हो जाएगा. 

कैमरा और बैटरी
फोटोग्राफी के लिए Oppo Reno 6 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है. इसके अलावा सेकेंडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का और 2 मेगापिक्सल का तीसरा लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4,300mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  

Oppo Reno 6 Pro 5G स्पेसिफिकेशंस
Oppo Reno 6 Pro 5G में 6.55 इंच फुल-एचडी+ OLED डिस्प्ले दिया गया है. परफॉर्मेंस के लिए इसमें मीडियाटेक डायमेंसिटी 1200 प्रोसेसर का यूज किया गया है. फोन में 12 GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है. फोटोग्राफी के लिए फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का है, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर, दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए इसमें 4,500mAh की बैटरी दी गई है, जो 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.  

Realme X7 Max से होगा मुकाबला
Oppo Reno 6 Pro 5G का भारत में Realme X7 Max 5G से मुकाबला होगा. इस स्मार्टफोन में 6.43 इंच का HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिजॉल्यूशन 2400×1080 पिक्सल है. फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड Realme UI 2.0 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. ये फोन MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर से लैस है. इसमें 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से आप बढ़ा भी सकते हैं. इसके 12GB रैम और 256 GB इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट को आप 29,999 रुपये है.

ये भी पढ़ें

Price Hike: Samsung ने एक बार फिर बढ़ाए अपने इस बजट फोन के दाम, इस बार इतना हुआ इजाफा

Redmi Note 10 Pro Max पर मिल रहा एक हजार रुपये तक का डिस्काउंट, ऐसे हासिल करें फ्री Redmi Earbuds

Related posts

6000 mAh की बैटरी के साथ Samsung Galaxy M31s स्मार्टफोन भारत में हुआ लॉन्च, Poco X2 और Realme X2 से मुकाबला

News Blast

डोर इंडिकेटर अलर्ट से लेकर विंडशील्ड को चमकाने वाली टैबलेट तक, कार में यूज करें सेफ्टी और जरूरत से जुड़ी 10 एक्सेसरीज

News Blast

Budget Friendly Tabs: कॉलिंग फीचर्स वाले यह Tabs आपके बजट में आराम से हो जाएंगे फिट, जानें इनके फीचर्स

News Blast

टिप्पणी दें