May 17, 2024 : 3:37 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Budget Friendly Tabs: कॉलिंग फीचर्स वाले यह Tabs आपके बजट में आराम से हो जाएंगे फिट, जानें इनके फीचर्स

Budget Friendly Tabs: अगर आप कम बजट में अच्छे फीचर्स से लैस Tabs खोज रहे हैं तो आपके पास कई ऑप्शन हैं. Tabs वॉयस कॉलिंग फीचर के साथ भी आते हैं और इसके बिना भी आते हैं. आज हम आपको वॉयस कॉलिंग फीचर के साथ आने वाले कुछ Tabs  के बारे में बताएंगे जिनकी कीमत ज्यादा नहीं है. इन Tabs में सिम कार्ड लगाकर वॉयस कॉलिंग की जा सकती है.  

Alcatel 3T8 Tablet :

  • 8 इंच की स्क्रीन.
  • इसमें 4G LTE कनेक्टिविटी
  • 2GB RAM और 32GB की इंटरनल मेमरी जिसे 256GB तक बढ़ाया जा सकता है.
  • 5MP का रिअर कैमरा और इतना ही पॉवरफुल फ्रंट कैमरा मिलता है.
  • यह 4G सिंगल सिम को सपोर्ट करता है.
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यह 9499 रुपये में उपलब्ध है.

Panasonic Tab 8 HD Tablet :

  • 1280 x 800 पिक्सेल रिजोलुशन के साथ 8 इंच की एचडी टचस्क्रीन.
  • एलईडी फ्लैश के साथ 8 MP का रिअर और 5 MP का फ्रंट कैमरा.
  • डबल 4G LTE सिम को यह सपोर्ट करता है.
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यह 10999 रुपये में उपलब्ध है.

Lenovo Tab V7 Tablet:

  • 1080 x 2160 पिक्सेल रिजोलुशन के साथ 9 इंच का फुल एचडी आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले मिलता है.
  • मल्टी टच कैपेसिटिव टच स्क्रीन की सुविधा.
  • 13 MP का ऑटोफोकस प्राइमरी कैमरा और 5MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा.
  • यह दो 4G नैनो सिम को सपोर्ट करता है.
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यह 15499 रुपये में उपलब्ध है.

Lenovo Tab M8:

  • 8 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले.
  • 13 MP का रिअर कैमरा और 5MP फ्रंट कैमरा.
  • इसमें 4G वॉयस कॉलिंग और वाई-फाई दोनों कनेक्टिविटी है.
  • ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर यह 13999 रुपये में उपलब्ध है.

यह भी पढ़ें:

WhatsApp Feature: व्हाट्सएप पर अगर आते हैं बड़ी संख्या में मैसेज, फोटो और वीडियो, ऐसे पाएं इनसे छुटकारा

Airtel को मई में हुआ इतने लाख कस्टमर्स का नुकसान तो Jio को मिले 35.5 लाख नए ग्राहक

Related posts

OTP के लिए फोन भूल जाएं:गूगल के नए फीचर से PC में मिलेगा वन टाइम पासवर्ड, इसके लिए एंड्रॉयड फोन और डेस्कटॉप ब्राउजर एक ही अकाउंट से लॉगइन होने चाहिए

News Blast

भारतीयों को EV पसंद हैं:90% लोग खरीदना चाहते हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल, सब्सिडी के कारण बढ़ रही मांग

News Blast

एक्सचेंज प्रोग्राम लॉन्च करने की तैयारी में एथर एनर्जी, पेट्रोल स्कूटर के बदले इलेक्ट्रिक स्कूटर ले जा सकेंगे ग्राहक

News Blast

टिप्पणी दें