May 18, 2024 : 11:40 PM
Breaking News
राज्य

जम्मू-कश्मीर: बारिश ने तोड़ा 32 साल का रिकॉर्ड, गांदरबल में बादल फटने से मची तबाही, देखिए तस्वीरें

जम्मू शहर में पिछले 24 घंटे से भारी बारिश का सिलसिला जारी है। 32 साल बाद शहर में बारिश का रौद्र रूप देखने को मिला है। शहर में 1989 के बाद जुलाई महीने में अब तक की सबसे अधिक 150.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। ये सिलसिला ऐसे ही जारी रहा तो सात जुलाई 1986 में हुई 172.6 मिमी बारिश का रिकॉर्ड टूट सकता है। उधर, कश्मीर घाटी के गांदरबल में बादल फटने से कई घरों में पानी घुस गया है। राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।
  • जम्मू = 150.6 मिमी(सुबह 7:30 बजे तक)
  • श्रीनगर = 8.2 मिमी
  • काजीगुंड = 5.2 मिमी
  • पहलगाम = 23.0 मिमी
  • कुपवाड़ा = 9.7 मिमी
  • कोकरनाग = 7.4 मिमी
  • गुलमर्ग = 13.6 मिमी
  • पंपोर = 28.0 मिमी
  • श्रीनगर हवाई अड्डा = 4.2 मिमी
  • अवंतीपोरा = 7.8 मिमी
  • अनंतनाग = 5.0 मिमी
  • खुदवानी = 8.0 मिमी (सुबह 6:30 बजे तक)
  • बांदीपोरा = 4.0 मिमी

Related posts

जम्मू-कश्मीर : 31 जुलाई तक बंद रहेंगे स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय , 16 जिलों में वीकेंड कर्फ्यू हटा

News Blast

आरबीआई जयपुर में खोलेगा एक स्वचालित बैंकनोट प्रसंस्करण केंद्र  

Admin

महाराष्ट्र शिक्षक पात्रता परीक्षा: शिक्षा मंत्री ने जारी की एग्जाम की तारीख, 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों के आवेदन की उम्मीद

News Blast

टिप्पणी दें