May 17, 2024 : 2:58 PM
Breaking News
राज्य

आरबीआई जयपुर में खोलेगा एक स्वचालित बैंकनोट प्रसंस्करण केंद्र  

[ad_1]

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास
– फोटो : PTI

पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर कहीं भी, कभी भी।

*Yearly subscription for just ₹299 Limited Period Offer. HURRY UP!

ख़बर सुनें

ख़बर सुनें

नोटों का सर्कुलेशन बढ़ने के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक ने फैसला किया है कि वह जयपुर में एक स्वचालित बैंकनोट प्रसंस्करण केंद्र खोलेगा। इस केंद्र से नोटों की प्राप्ति, भंडारण व प्रेषण का काम किया जाएगा। इस केंद्र पर मुुद्रा चेस्ट और बैंक शाखाओं से प्राप्त बैंकनोट का प्रसंस्करण और फटे पुराने व गंदे नोटों को नष्ट करने का काम स्वचालित ढंग से किया जाएगा। 

आरबीआई के मुताबिक डिजिटल भुगतान में बढ़ोतरी के बाद भी नकद भुगतान आज भी अधिकतर भारतीयों के लिए लेनदेन का महत्वपूर्ण माध्यम है। यही नहीं डिजिटल भुगतान के साथ साथ बैंक नोटों का सर्कुलेशन भी बराबर तेजी से बढ़ा है। बड़ी मात्रा में बैंक नोटों के सर्कुलेशन में वृद्धि का वैश्विक रुझान भारत में भी देखा गया। मार्च 2001 से मार्च 2019 तक बैंक नोटों के सर्कुलेशन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है।

इसके अलावा, मार्च 2001 से मार्च 2019 तक प्रेस द्वारा बैंक नोटों की आपूर्ति लगभग चार गुना बढ़ी है और इसके अभी कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। इस कारण अब नकदी प्रबंधन की मौजूदा प्रणाली में बदलाव करना वक्त की जरूरत है। ऐसे में आरबीआई तकनीक का सहारा लेते हुए बैंक प्रोसेसिंग के काम को पूरी तरह स्वचालित करने का फैसला लिया है।  

यह होगी क्षमता जयपुर में खुलने वाले स्वचालित बैंकनोट प्रोसेसिंग केंद्र की एक अनुमानित क्षमता भी तय की गई है। इसमें 2024-25 में रोजाना औसत 18.83 करोड़ नए नोट रखे जाएंगे। वहीं 2029-30 में 29.50 करोड़ और 2039-40 में 68.53 नोट रखे जाएंगे। वहीं 2024-25 में 77.18 करोड़, 2029-30 में 115.68 करोड़ और 2039-40 के दौरान 277.57 करोड़ पुराने खराब नोटों का भंडारण होगा। पुराने नोटों को 15 दिन तक रखा जाएगा।

नोटों का सर्कुलेशन बढ़ने के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक ने फैसला किया है कि वह जयपुर में एक स्वचालित बैंकनोट प्रसंस्करण केंद्र खोलेगा। इस केंद्र से नोटों की प्राप्ति, भंडारण व प्रेषण का काम किया जाएगा। इस केंद्र पर मुुद्रा चेस्ट और बैंक शाखाओं से प्राप्त बैंकनोट का प्रसंस्करण और फटे पुराने व गंदे नोटों को नष्ट करने का काम स्वचालित ढंग से किया जाएगा। 

आरबीआई के मुताबिक डिजिटल भुगतान में बढ़ोतरी के बाद भी नकद भुगतान आज भी अधिकतर भारतीयों के लिए लेनदेन का महत्वपूर्ण माध्यम है। यही नहीं डिजिटल भुगतान के साथ साथ बैंक नोटों का सर्कुलेशन भी बराबर तेजी से बढ़ा है। बड़ी मात्रा में बैंक नोटों के सर्कुलेशन में वृद्धि का वैश्विक रुझान भारत में भी देखा गया। मार्च 2001 से मार्च 2019 तक बैंक नोटों के सर्कुलेशन में तीन गुना बढ़ोतरी हुई है।

इसके अलावा, मार्च 2001 से मार्च 2019 तक प्रेस द्वारा बैंक नोटों की आपूर्ति लगभग चार गुना बढ़ी है और इसके अभी कई गुना बढ़ने की उम्मीद है। इस कारण अब नकदी प्रबंधन की मौजूदा प्रणाली में बदलाव करना वक्त की जरूरत है। ऐसे में आरबीआई तकनीक का सहारा लेते हुए बैंक प्रोसेसिंग के काम को पूरी तरह स्वचालित करने का फैसला लिया है।  

यह होगी क्षमता 
जयपुर में खुलने वाले स्वचालित बैंकनोट प्रोसेसिंग केंद्र की एक अनुमानित क्षमता भी तय की गई है। इसमें 2024-25 में रोजाना औसत 18.83 करोड़ नए नोट रखे जाएंगे। वहीं 2029-30 में 29.50 करोड़ और 2039-40 में 68.53 नोट रखे जाएंगे। वहीं 2024-25 में 77.18 करोड़, 2029-30 में 115.68 करोड़ और 2039-40 के दौरान 277.57 करोड़ पुराने खराब नोटों का भंडारण होगा। पुराने नोटों को 15 दिन तक रखा जाएगा।

[ad_2]

Related posts

अब किसानों को कैसे मिलेगी मौसम सटीक जानकारी, 31 मार्च के बाद बंद होंगी देश की 199 जिला इकाइयां

News Blast

जनसंख्या नियंत्रण: थरूर को नजर आई राजनीतिक मंशा, बोले-‘समुदाय विशेष’ को निशाना बनाना है मकसद

News Blast

भोपाल में मरीज 2 हजार के पार, 50 से ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट जोन, कोलार बना हॉट स्पॉट

News Blast

टिप्पणी दें