December 1, 2023 : 6:25 AM
Breaking News
MP UP ,CG खबरें ताज़ा खबर राज्य राष्ट्रीय हेल्थ

भोपाल में मरीज 2 हजार के पार, 50 से ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट जोन, कोलार बना हॉट स्पॉट

भोपाल. कोरोना की तीसरी लहर (Third Wave of Corona) की तेजी से सहमे भोपाल में फिर कंटेनमेंट जोन बनना शुरू हो गए हैं. अब तक 50 से ज्यादा माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. शहर का कोलार इलाका हॉट स्पॉट (Hotspot) बना हुआ है. यहां 40% एक्टिव केस हैं. हर रोज औसतन 200 पॉजिटिव केस यहीं से आ रहे हैं. इस पूरे इलाके में अब तक 27 कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं.

राजधानी भोपाल में भी कोरोना संक्रमण बेहद तेजी से फैल रहा है. हालात को देखते हुए शहर में जगह-जगह माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं. अभी तक शहर भर में 50 से ज्यादा ऐसे जोन बनाए जा चुके हैं. सबसे ज्यादा संक्रमण कोलार इलाके में फैल रहा है. यहां संक्रमण की रफ्तार इतनी ज्यादा है कि रोज करीब 200 नये पॉजिटिव मरीज यहां मिल रहे हैं.

एक्टिव केस 2 हजार के पार
गोविंदपुरा और बागसेवनिय के अलावा शहर के जिन भी घरों में कोरोना के ज्यादा मरीज निकल रहे हैं उन घरों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन में तब्दील किया जा रहा है. कोलार में अब तक 27 कंटेनमेंट बन चुके हैं. भोपाल में 24 घंटे के भीतर 562 नये पॉजिटिव केस मिल चुके हैं. इन्हें मिलाकर शहर में एक्टिव केस की संख्या 2 हजार के करीब पहुंच गई है. इनमें से 1900 संक्रमित होम आईसोलेट हैं.

Related posts

नशे का सौदागर गिरफ्तार:लाॅकडाउन में काम नहीं मिला तो गांजा लाकर बेचने लगा, डेढ़ किलो बरामद

News Blast

MP के विंध्य-महाकौशल में मानसून एक्टिव:बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर; प्रदेश में छाने लगे बादल, 3 दिन तक हल्की बारिश, 11 जुलाई से हाेगी झमाझम

News Blast

द‍िल्‍ली में प‍िछले 6 माह का टूटा र‍िकॉर्ड, 24 घंटे में आए कोरोना के 180 नए मामले

News Blast

टिप्पणी दें