May 17, 2024 : 2:05 PM
Breaking News
राष्ट्रीय

देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्यप्रदेश में, कमलनाथ ने ट्वीट कर कहा- कांग्रेस मूल्यवृद्धि के विरोध में 24 जून को आंदोलन करेगी

देश में सबसे महंगा पेट्रोल मध्य प्रदेश में बिक रहा है। प्रदेश 52 जिलों में पेट्रोल के दाम 87.71 से लेकर 89.45 रुपए तक हैं। अनूपपुर में देश का सबसे महंगा पेट्रोल 89.45 रुपए प्रति लीटर बिक रहा है। भोपाल में 6 से 22 जून तक पेट्रोल में 10.67 तो डीजल में 10.12 रुपए प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। अप्रैल और मई के महीने में भोपाल में पेट्रोल 77 रुपए प्रति लीटर और डीजल 68 रुपए प्रति लीटर के आसपास बिका था। मंगलवार को पेट्रोल 87.71 तो डीजल 78.98 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों का कांग्रेस ने विरोध किया है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन ट्वीट कर कहा है कि इस मूल्यवृद्धि के विरोध में 24 जून को कांग्रेस प्रदेशभर में आंदोलन करेगी।

हालांकि प्रदेश काग्रेंस अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 2018 में हुए विधानसभा चुनाव से पहले पेट्रोल और डीजल पर टैक्स कम कर प्रदेश की जनता को राहत देने का वादा किया था। कमलनाथ के मुख्यमंत्री बनने के बाद कई बार पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़े और भाजपा ने टैक्स कम करने धरना प्रदर्शन किए थे। कमलनाथ करीब 15 महीने प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे इस दौरान उन्होंने टैक्स कम नहीं किया।

  • 8 लाख लीटर पेट्रोल व 11 लाख लीटर डीजल की खपत होती है भोपाल में एक दिन में।
  • 20 लाख रुपए पेट्रोल और 27 लाख रुपए डीजल से अब प्रतिदिन केंद्र सरकार को टैक्स के रूप में मिलते हैं।
  • मध्यप्रदेश सरकार 35.98% प्रति लीटर टैक्स लेती है पेट्रोल व डीजल पर।

कब कितनेबढ़े दाम

दिनांक पेट्रोल डीजल
6 जून 77.58 68.29
7 जून 78.21 68.87
8 जून 78.82 69.44
9 जून 79.26 69.88
10 जून 80.01 70.62
11 जून 80.42 71.00
12 जून 81.01 71.56
13 जून 82.49 73.00
14 जून 83.28 73.74
15 जून 83.99 74.50
16 जून 84.28 74.87
17 जून 84.83 75.42
18 जून 85.25 75.92
19 जून 85.96 76.64
20 जून 86.30 77.06
21 जून 86.86 77.81
22 जून 87.33 78.48
23 जून 87.71 78.98

(दाम रुपये प्रतिलीटर में।)

कमलनाथ ने किए तीन ट्वीट

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें

पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ।

Related posts

इसे लाचारी ही कहेंगे, जो हर बार आश्वासन तो दिलाती है, लेकिन बारिश से होने वाली परेशानियों से निजात नहीं दिला पाती

News Blast

लड़कियों की शादी की उम्र 21 साल करने के पीछे आखिर क्या है वजह, फैसले का क्यों हो रहा है विरोध?

News Blast

पॉजिटिव महिला डॉक्टर ने पति के साथ ईएसआई कॉलेज में मचाया हंगामा, जान बूझकर छिपाई कोरोना रिपोर्ट; केस दर्ज

News Blast

टिप्पणी दें