May 19, 2024 : 9:19 AM
Breaking News
राज्य

दावा: मारा गया ‘असम का वीरप्पन’, खुद के साथियों ने ही गोली मारकर ले ली जान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गुवाहाटी Published by: दीप्ति मिश्रा Updated Mon, 12 Jul 2021 11:30 AM IST

सार

पुलिस ने बताया कि जिले के खेंगपीबुंग इलाके में समूह के सदस्यों के बीच हुई झड़प में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को मांग्गिन खोल्हो उर्फ वीरप्पन मारा गया।

मांग्गिन खोल्हो उर्फ वीरप्पन, फाइल फोटो – फोटो : Social Media

ख़बर सुनें

विस्तार

असम के कार्बी आंगलोंग जिले में रविवार को उग्रवादी समूह यूनाइटेड पीपुल्स रेवल्यूशनरी फ्रंट (यूपीआरएफ) के स्वयंभू प्रमुख कमांडर को उसके ही सहयोगियों ने मार गिराया। उसे असम का वीरप्पन कहा जाता था।

विज्ञापन

पुलिस ने बताया कि जिले के खेंगपीबुंग इलाके में समूह के सदस्यों के बीच हुई झड़प में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात को मांग्गिन खोल्हो उर्फ वीरप्पन मारा गया। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुछ मुद्दों को लेकर उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई और लोगों ने एक-दूसरे पर गोलियां चला दीं। इस घटना में वीरप्पन की मौत हो गई।

मांग्गिन खोल्हो यूपीआरएफ का एकमात्र वरिष्ठ सदस्य था, जिसे कथित लकड़ी की तस्करी में शामिले होने के चलते वीरप्पन के नाम से जाना जाता था। पिछले एक साल में संगठन के कई अन्य नामी सदस्य पुलिस मुठभेड़ में मारे गए, जबकि कई अन्य ने आत्मसमर्पण कर दिया था।

पुलिस ने बताया कि यूपीआरएफ की स्वयंभू हत्या संगठन में कलह की वजह से हुई। उसके धड़ पर कई गोलियां लगने के निशान हैं। पुलिस ने उसे मृत अवस्था में बरामद किया। उन्होंने बताया कि उग्रवादी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए दीफू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है।

Related posts

मध्‍य प्रदेश में पहली बार 904 चिकित्सा विशेषज्ञों की सीधी भर्ती की जाएगी

News Blast

मंथन: पीएम मोदी ने बुलाई मंत्रिपरिषद की बैठक, महामारी पर काबू पाने को लेकर चर्चा शुरू

Admin

Kappa Variant: राजस्थान में कोरोना वायरस के ‘कप्पा’ वैरिएंट का कहर, 11 मामलों की पुष्टि

News Blast

टिप्पणी दें