May 19, 2024 : 12:44 PM
Breaking News
टेक एंड ऑटो

Laptop Overheating Solutions: लैपटॉप के ओवरहीट होने को न करें नजरअंदाज, ऐसे पाएं इस समस्या से छुटकारा

Laptop Overheating Solutions: कोरोना संकट के बाद से लोगों की निर्भरता लैपटॉप पर कहीं ज्यादा बढ़ गई है. इसकी वजह है कि बड़ी संख्या में लोगों को वर्क फ्रॉम होम करना पड़ रहा है. इसके चलते लोगों को 8 से 10 घंटे या इससे ज्यादा अपने लैपटॉप पर काम करना पड़ रहा है. ऐसे में लैपटॉप की ओवरहीट की समस्या हो जाना आम बात है.  

कई लोग लैपटॉप के ओवरहीट होने की समस्या को नजरअंदाज करते हैं जो कि गलत है. इस समस्या की वजह से आपका लैपटॉप जल्दी खराब हो सकता है. हम आपको कुछ ऐसी टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिनके जरिए आप इस समस्या से बच सकते हैं.

कूलिंग फैन

  • पुराने लैपटॉप में ओवरहीट की समस्या ज्यादा आती है इसलिए पुराने लैपटॉप के इस्तेमाल से बचें.
  • लैपटॉप पुराना है तो इसके फैन को ठीक कराएं. लैपटॉप का कूलिंग फैन इसे ज्यादा हीट से बचाता है.
  • लैपटॉप के फैन को समय-समय पर साफ करना होता है ताकि इसमें गंदगी न जाए.
  • गंदगी चले जाने की वजह से ये खराब हो जाता है  या फिर कूलिंग कम कर देता है. अगर ऐसा हो तो लैपटॉप का कूलिंग फैन ठीक करा लें.

तकिए, कंबल पर न चलाएं लैपटॉप

  • लैपटॉप तकिए, कंबल या रजाई पर रखकर न चलाएं.
  • लैपटॉप को हमेशा फ्लैट सरफेस पर चलाना चाहिए.
  • लैपटॉप कूलिंग के लिए नीचे से एयर लेते हैं. अगर आप इन चीजों पर लैपटॉप को चलाएंगे तो लैपटॉप में अच्छे से एयर वेंटिलेशन नहीं हो पाएगी.

लैपटॉप की नियमित सफाई करें

  • एयरफ्लो के रास्ते में धूल जमने से लैपटॉप ओवरहीट हो जाता है.
  • ऐसे में जरूरी है कि  लैपटॉप को लगातार हर दो से तीन दिन में साफ किया जाए.

काम के बाद लैपटॉप को बंद कर दें 

  • वर्कफ्रॉम होम के दौरान लैपटॉप कई घंटे लगातार चलता है.
  • इसलिए जब भी काम खत्म हो जाएं तो लैपटॉप को कुछ आराम जरूर देना चाहिए.
  • सोने से पहले लैपटॉप को जरूर शटडाउन कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें:

Smartphones: इतने मेगापिक्सल वाले कैमरा फोन्स को किया जा रहा सबसे ज्यादा पसंद, जानें किसकी कितनी है डिमांड

Cheapest Smartwatchs: ये सस्ती स्मार्टवॉच आपको फिट रखने में करेंगी मदद, जानें कीमत और फीचर्स

Related posts

Redmi Note 10T 5G Launch: भारत में लॉन्च हुआ Redmi Note 10T 5G स्मार्टफोन, कई शानदार फीचर से है लैस

News Blast

6.53 इंच डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च हुआ पोको C3; जानिए कीमत, सेल डेट और ऑफर्स डिटेल्स

News Blast

बिग साइज़ स्क्रीन स्मार्ट टीवी सेगमेंट में Nokia की एंट्री, Xiaomi और Thomson से होगा मुकाबला

News Blast

टिप्पणी दें