May 18, 2024 : 12:59 AM
Breaking News
MP UP ,CG

MP में 6.48 लाख लोगों को लगेगा टीका:भोपाल में आज 60 हजार को लगेगी वैक्सीन, कोवीशील्ड के दोनों डोज और कोवैक्सिन का सिर्फ दूसरा डोज लगेगा

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • In Bhopal, 60 Thousand Will Get The Vaccine, Both The Doses Of Kovishield And Only The Second Dose Of Covaxin Will Be Taken.

भोपालएक घंटा पहले

मध्यप्रदेश में शनिवार को 6.48 लाख लोगों को वैक्सीन लगेगी। वहीं, भोपाल में 60 हजार लोगों को वैक्सीन लगाने का टारगेट रखा गया है। यहां कोवीशील्ड और कोवैक्सिन दोनों लगेगी। कोवैक्सिन का दूसरा और कोवीशील्ड का पहला और दूसरा दोनों डोज लगेंगे। कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले नागरिकों को 84 दिन के गैप में ही दूसरा डोज लगेगा। वहीं, कोवैक्सिन का दूसरा डोज 28 दिन के गैप में लगेगा।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. उपेन्द्र दुबे ने बताया कि पहले से तय वैक्सीनेशन केन्द्रों पर ऑनलाइन बुकिंग से बुक स्लॉट से ही टीके लगेंगे। इन केन्द्रों पर 3 बजे के बाद उपलब्ध टीके ही ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन कर लगाए जाएंगे। वहीं, नगर निगम और जिला प्रशासन की टीमें कॉलोनियों में ऑनसाइट रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीन लगाएगी। शहरी और ग्रामीण दोनों जगह 60 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसमें 53 हजार 600 कोवीशील्ड और 6 हजार कोवैक्सिन लगेगी।

मध्यप्रदेश में अब तक 2 करोड़ 32 लाख 29 हजार 092 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इनमें पहला डोज 1 करोड़ 95 लाख 55 हजार 491 और दूसरा डोज 36 लाख 73 हजार 601 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 18-44 उम्र के 1 करोड़ 15 लाख 51 हजार 181 लोगों को वैक्सीन लगी। 45-60 उम्र के 67 लाख 99 हजार 505 और 60 उम्र से ज्यादा के 48 लाख 99 हजार 406 लोगों को वैक्सीन लगी है।

भोपाल में यहां लगेगी कोवैक्सिन

  • गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल मिसरोद
  • सीआरपीफ मेंस क्लब बंगरसिया
  • मानसरोवर स्कूल बीमाकुंज
  • सेवा सदन कैम्पस, बैरागढ़
  • सेंट्रल लाइब्रेरी, इतिवारा
  • सरस्वती शिशु मंदिर, अशोका गार्डन
  • पुलिस फैमिली वेलफेर केंट, पीएचक्यू
  • एमपीटी लेक व्यू रेसिडेंस
  • 25 बटालियन कैम्पस, भदभदा
  • बाणगंगा वार्ड नंबर-25
  • गवर्नमेंट हायर सेकंडरी स्कूल, विधा विहार
  • फॉरेस्ट गेस्ट हाउस
  • नवीन गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल, तुलसी नगर
  • ऑनकोलॉजी ब्लॉक, एम्स
  • पीपुल्स कॉलेज ऑफ नर्सिंग सेंटर
  • जय नारायण कॉलेज ऑफ नर्सिंग
  • कोटरा चौपरा बैरसियाग्राम पंचायत
  • गुनगा, बैरसिया
  • ग्राम पंचायत हर्राखेड़ा, बैरसिया
  • ग्राम पंचायत हाल अरवालिया, बैरसिया
  • ग्राम पंचायत हाल खुठार, गांधी नगर
  • ग्राम पंचायत हाल ईटखेड़ी, गांधी नगर
  • ग्राम पंचायत रायपुर, गांधी नगर
  • ग्राम पंचायत निपानिया सूखा, गांधी नगर
  • ग्राम पंचायत कडाईया, गांधी नगर
  • ग्राम पंचायत खामखेड़ा गांधी नगर

खबरें और भी हैं…

Related posts

20KG मूंग के लिए पीटने पर दी जान:चोरी का आरोप लगाकर दुकानदार व 3 पुलिसवालों ने पीटा; अपमान से आहत पल्लेदार फांसी पर झूला

News Blast

देश में तीसरी बार MP नंबर-1:शनिवार को 9.86 लाख लोगों ने लगवाई वैक्सीन, इंदौर में सबसे ज्यादा 1.50 लाख को लगा टीका

News Blast

89 दिन बाद पुलिस ने कोर्ट में 2056 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की; गैंगस्टर विकास दुबे व पुलिसकर्मियों के बीच गठजोड़ का जिक्र

News Blast

टिप्पणी दें