April 29, 2024 : 3:17 PM
Breaking News
MP UP ,CG

देश में तीसरी बार MP नंबर-1:शनिवार को 9.86 लाख लोगों ने लगवाई वैक्सीन, इंदौर में सबसे ज्यादा 1.50 लाख को लगा टीका

भोपाल2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

वैक्सीनेशन में MP फिर से देश में नंबर-1 आया है। शनिवार को MP में 9.86 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन लगवाई। इसके साथ प्रदेश में वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1.97 करोड़ के पार पहुंच गया है। इससे पहले 21 जून को रिकॉर्ड 17.42 लाख एवं 23 जून को 11.59 लाख लोगों ने वैक्सीन लगवाई थी।

शनिवार को हुए वैक्सीनेशन में मध्यप्रदेश में इंदौर फिर अव्वल रहा। यहां कुल 1 लाख 50 हजार 280 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। दूसरे नंबर पर राजधानी भोपाल रही। यहां 45 हजार 694 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। जबलपुर, ग्वालियर व उज्जैन में वैक्सीनेशन का आंकड़ा ठीक रहा। बता दें कि 21 जून को रिकॉर्ड वैक्सीनेशन को वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड में शामिल किया गया था।

मध्यप्रदेश में 21 जून को करीब 17.42 लाख, 23 जून को 11.59 लाख, 24 जून को 7.33 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई गई थी। भोपाल में सभी 85 वार्डों में 2-2 कैम्प लगाए गए थे। इनमें से कुछ कैम्प में वैक्सीन खत्म भी हो गई। जिसके कारण लोगों को बिना वैक्सीन के ही लौटना पड़ा। अब निगम सोमवार को कैम्प लगाएगा।

खबरें और भी हैं…

Related posts

शादी कराकर लूटने वालों की कहानी:रजनी बनी ज्योति की खुद की जिंदगी में उथल-पुथल; जिससे प्रेम विवाह किया, उसकी हार्ट अटैक से हो गई मौत, फिर पति के दोस्त से की शादी

News Blast

बस्ती में हादसा…परिवार के 5 लोगों की मौत:मां की मौत पर पति और 4 बेटियों के साथ जा रही थी महिला, कंटेनर से टकराई कार; पति-पत्नी और 3 बेटियों की मौत, एक बाल-बाल बची

News Blast

बदमाश ने युवक की हत्या करके लिया चांटे का बदला, एक साल से चल रही थी दोनों में रंजिश

News Blast

टिप्पणी दें